हरियाणा धाकड़ न्यूज: पहलवान और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त की पत्नी की कार गुरुवार को पानीपत में एक्सीडेंट हो गई लग्जरी कार के सड़क के किनारे एक पेड़ से टकराने के बाद उन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। एक्सीडेंट के बाद ग्रामीणों ने मदद की। हरियाणा के पहलवान और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त की पत्नी का गुरुवार को पानीपत में एक्सीडेंट हो गया।
योगेश्वर दत्त का सोशल मीडिया पर पोस्ट
हादसे के बाद योगेश्वर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि आप सभी की दुआओं और भगवान की कृपा से मेरी पत्नी ठीक है। योगेश्वर दत्त की शादी 16 जनवरी 2017 को शीतल शर्मा के साथ हुई थी शीतल हरियाणा के कांग्रेस नेता जय भगवान शर्मा की बेटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार से राहगीरों ने शीतल को बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गाड़ी में योगेश्वर दत्त का बेटा भी मौजूद था।

पेड़ से टकराई कर
यह घटना इसराना थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास हुई। पत्नी शीतल शर्मा की लग्जरी गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जानकारी के अनुसार हादसा पानीपत गोहाना हाईवे पर शाहपुर के पास उस समय हुआ जब शीतल शर्मा अपनी कार से रोहतक से पानीपत जा रही थी उनके साथ उनका बेटा भी मौजूद था। लोगों के अनुसार हाईवे की एक लाइन पर सड़क मरमत का कार्य चल रहा था। इसमें ट्रैफिक को वन वे कर दिया गया था इस कारण लेन पर अत्यधिक ट्रैफिक हो गया। इसी दौरान शीतल शर्मा की कार का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर कार हाईवे किनारे बने मिट्टी के ढेर से जा टकराई।
अधूरे मरम्म्त कार्य व अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था
हादसे मैं कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है लेकिन सौभाग्य से शीतल शर्मा उसका बेटा सुरक्षित है। शीतल शर्मा को मामूली चोटे आई हैं उन्हें इलाज के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। स्थानीय लोगों के अनुसार हाईवे पर चल रहे अधूरे मरम्मत कार्य और अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आगे की जांच शुरू कर दी। बता दें कि योगेश्वर दत्त ओलंपिक में मेडल जीत चुके हैं उन्होंने 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा का दामन थामा था। साथ ही गए विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128