हरियाणा धाकड़ न्यूज: जम्मू कश्मीर सरकार ने सुरक्षा की चिंता के कारण दर्जनों रिसाॅर्ट और कई मशहूर पर्यटक जगहों को बंद कर दिया है। हाल ही में पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 26 लोग मारे गए थे इसी वजह से यह फैसला लिया गया है ।इस खूबसूरत इलाके में जो अपनी शांत वादियों और ऊंचे पहाड़ों के लिए जाना जाता है। करीब 48 रिसॉर्ट बंद कर दिए गए हैं दूधपात्री और वेरीनाग जैसे कई पर्यटन स्थल अब पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर यह फैसला लिया है। कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका को लेकर खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी थी। इसी वजह से 87 में से 48 पर्यटक स्थान को बंद कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि पहलगाम में हुए हमले के बाद घाटी में पूछे हुए आतंकी सक्रिय हो गए हैं उन्हें हमला करने के निर्देश मिले हैं।

संवेदनशील पर्यटन स्थलों पुलिस की खास टीमें
खुफिया जानकारी के अनुसार पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों के घरों को उड़ाने का बदला लेने के लिए टीआरटी (the resistance front) संगठन कुछ खास लोगों की हत्या और बड़े हमले की योजना बना रहा है। इसी वजह से गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील जैसे संवेदनशील पर्यटन स्थलों पर पुलिस की खास टीमें और फिदायीन दस्ते तैनात कर दिए गए हैं। आमतौर पर भी घाटी में आतंकी घटनाओं के बाद सुरक्षा बढ़ा दी जाती है।
इस हमले का असर कश्मीर के हर क्षेत्र पर पड़ सकता है लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान पर्यटन को हो सकता है। जो लोग वहां होटल खोलने बिजनेस शुरू करना या फल का व्यापार करना चाहते थे। उनका भरोसा डगमगा सकता है। इससे कश्मीर की अर्थव्यवस्था जो कई सालों की मेहनत के बाद थोड़ी ठीक हो रही थी फिर से कमजोर हो सकती है। साथ ही कश्मीर के लोगों की कमाई पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
ये खबर भी पढ़ें: 48 घंटे में पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश, सिंधु नदी जल समझौता रोका गया: https://haryanadhakadnews.com/desh-videsh/7693/
व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132