हरियाणा धाकड़ न्यूज: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष का माहौल है। मंगलवार को पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार इस मुद्दे पर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं पीएम मोदी ने बुधवार को करीब 2 घंटे तक सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की और पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े एक्शन लेने का फैसला किया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी पहलगाम आतंकी के विरोध में पाकिस्तान पर एक्शन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस बारे में जानकारी दी है।
पाकिस्तान पर हल्ला बोल
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी जल समझौते को रोक दिया गया है ।अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है । इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है। पाकिस्तान नागरिकों का वीजा बंद कर दिया गया है इसके अलावा उच्च योग में कर्मचारियों की संख्या को 55 से काटकर 30 कर दिया जाएगा।
सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है
विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने कांफ्रेंस में बताया सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की इसके साथ ही सभी फोर्स (सेनाओं) को हाई लेवल पर सतर्कता बनाए रखने को कहा गया है। सीसीएस ने संकल्प लिया है कि पहलगाम आतंकी हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उनके प्रायोजकों को भी जवाब दे ठहराया जाएगा ।तहव्वुर राणा के हाल के प्रत्यर्पण की तरह भारत उन लोगों की लगातार तलाश जारी रखेगा। जिन्होंने आतंकी कृत्यों को अंजाम दिया है। या इन्हें संभव करने की साजिश की है। उन्होंने यह भी कहा है कि आतंकी हमला जम्मू कश्मीर में सफल चुनाव आर्थिक वृद्धि और विकास से घबराकर किया है।
तकरीबन ढाई घंटे चली बैठक
बैठक के बारे में विदेश सचिव मिश्री ने बताया सीसीएस ने पूरी स्थिति की समीक्षा की और सैन्य बालों को उच्च स्तरीय सतर्कता बरतने का आदेश दिया संकल्प लिया गया। कि पहलगाम हमले के दोषियों को दंडित किया जाएगा और उनके आकाओं को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा । मिश्री ने यह भी संकेत दिया कि पहलगाम हमले के बाद भारत को वैश्विक समर्थन मिला है। उन्होंने कहा है कि कई सरकारों ने हमें मजबूत समर्थन दिया और सभी ने इस घटना की निंदा की है यह दर्शाता है कि आंतकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति होनी चाहिए।

भारत का पाकिस्तान पर कड़ा एक्शन
- 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से रोका जाएगा जब तक की पाकिस्तान विश्वनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को छोड़ता नहीं है।
- अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है। जो लोग वैलिड इंडौर्समेंट के साथ सीमा पार कर चुके हैं वह 1 मई 2025 से पहले उसे रास्ते से वापस आ सकते हैं
- पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- पाकिस्तानी नागरिक को अतीत में जारी किए गए किसी भी SPES वीजा को रद्द माना जाएगा। SPES वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं।
- नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्च आयोग में रक्षा सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को वांछित व्यक्ति घोषित किया जा रहा है उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है।
- भारत अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्च आयोग से वापस बुलाएगा, संबंधित उच्चायोगों में यह पद निरस्त माने जाते हैं।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com
यह भी देखें – Permalink: https://haryanadhakadnews.com/अन्तरराष्ट्रीय/7603/
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/desh-videsh/7609/
व्हाट्सएप चैनल से भी जुड़े: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132