हरियाणा धाकड़ न्यूज: पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाला जवान मुनीर अहमद को सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। सीआरपीएफ की 41 बटालियन के जवान मुनीर अहमद का पर आरोप है कि उसे पाकिस्तान के सियालकोट में रहने वाली मीनल खान से शादी की है। उसने वीजा खत्म होने के बाद भी मीनल को अवैध तरीके से भारत में रखा।
सीआरपीएफ ने कहा मुनीर अहमद को सर्विस कंडक्ट और नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा माना गया है। उसने मीनल को वीजा नियमों के खिलाफ जाकर भारत में पनाह दी थी।

जवान ने पत्नी को पाकिस्तान भेजने से रोकने के लिए कोर्ट में अपील दायर की थी
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निलंबित किए थे। पाकिस्तानी महिला मीनल खान को भी देश छोड़ने का नोटिस मिला था। सीआरपीएफ जवान ने पत्नी को पाकिस्तान भेजने से रोकने के लिए जम्मू के भलवाल कोर्ट में अपील दायर की थी। याचिका में बताया गया कि मीनल की मुनीर खान से मई 2024 में ऑनलाइन शादी हुई थी। मुनीर अहमद का परिवार जम्मू कश्मीर के भलवाल में राब्ता तहसील के पास हंदवाल गांव का रहने वाला है।
मीनल मार्च 2025 में शॉर्ट टर्म विजा पर भारत आई थी उसने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए अप्लाई किया था। जो गृह मंत्रालय में पेंडिंग है कोर्ट के आदेश के बाद मीनल को डिपोर्ट नहीं किया गया लेकिन मामल मीडिया में जाने के बाद सीआरपीएफ ने इसका संज्ञान लेते हुए मुनीर के खिलाफ एक्शन ले लिया।

मीनल ने कहा वीजा बढ़ाने के लिए आवेदन किया था
मीनल को 30 अप्रैल को पाकिस्तान डिपोर्ट के लिए ले जाया जा रहा था। उसे वक्त मीनल ने कहा था हम सब लोग आतंकवादी हमले के निंदा करते हैं । लेकिन निर्दोष लोगों को सजा देना कहां का न्याय है मीनल ने कहा था कि मैंने वीजा बढ़ाने के लिए समय पर आवेदन किया था। हमें बताया गया था कि मंजूर मिल जाएगी। लेकिन अब तक हम पति-पत्नी को अलग किया जा रहा है कई बच्चों को मां-बाप से अलग किया जा रहा है यह अमानवीय है। मीनल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गवार लगाई थी और कहा था कि अंतकवाद के नाम पर निर्दोष लोगों को सजा देना ठीक नहीं है।
ऑनलाइन हुआ था निकाह
मीनल और मुनीर की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी और बाद में दोनों ने एक दूसरे से शादी रचा ली थी। सीआरपीएफ जवान मुनीर खान ने मीनल से 2024 को ऑनलाइन निकाह किया था। मार्च में ही मीनल पाकिस्तान से जम्मू में अपने ससुराल पहुंची थी घर पहुंची बहू का ससुराल वालों ने बैंड बाजा के साथ स्वागत कर रिश्तेदारों को दावत दी थी। अब मीनल को पाकिस्तान की नापाक हरकत की वजह से भारत से जाना पड़ा है।
वाघा बॉर्डर के लिए रवाना होते हुए मीनल ने भारत सरकार से देश में पाकिस्तानी नागरिकों को उनके बच्चों से जुदा ना करने की अपील की है। मीनल ने कहा है कि हमें अपने परिवार के साथ रहने की इजाजत दी जानी चाहिए। उसने यह भी कहा है कि पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों की बर्बर हत्या की निंदा करती हैं हमलावरों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8042&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8084&action=edit
Whatsaap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN