धाकड़ न्यूज़, गुरदासपुर:– पास्टर द्वारा छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में गुरदासपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है पुलिस ने आरोपित पास्टर जश्न गिल के भाई प्रेम मसीह को जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपित पास्टर के कुछ रिश्तेदारों को भी राउंडअप कर लिया गया है।

सोमवार को एसएसपी गुरदासपुर दफ्तर पहुंचे मृतका के पिता ने एसपी (डी) बलविंदर सिंह के साथ मुलाकात करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने पुलिस को उक्त मामले में लड़की का गर्भपात करने वाली नर्स को भी मामले में शामिल करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को जश्न गिल के जम्मू में होने के पुख्ता वीडियो व अन्य सबूत उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपित के कुछ रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है। अब उन्हें उम्मीद बंधी है कि पुलिस आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर इंसाफ दिलाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन एसएचओ दीनानगर व कुछ अन्य अधिकारियों की ओर से उन्हें इंसाफ देने की बजाय मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया जाता रहा है, लेकिन अब अधिकारियों के रवैये से उन्हें जल्द इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132