हरियाणा धाकड़ न्यूज: हरियाणा के पंचकूला 2 युवक शराब पीते समय कुछ बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात हाथापाई पर आ गई। हाथापाई के दौरान एक युवक ने दुसरे युवक पर कस्सी से हमला कर दिया। कूड़ा भरने वाली कस्सी युवक की गर्दन पर लगी तो कस्सी गर्दन में फंसने से वह सड़क पर लगभग 15-20 तक तड़पता रहा। वहां जमा भीड़ तमाशा देखती रही। तुरंत कार्रवाई करते हुए जब मौके पर पुलिस पहुंची तो घायल को अस्तपताल पहुंचाया। लेकिन कस्सी से हमला करने वाला मौके से भाग गया था। पुलिस उसकी तलााश में जुटी है।
दोनों युवक ठेके के पास खुलेआम शराब पी रहे थे

यह मामला पंचकूला के सेक्टर-19 में शराब ठेके के पास सीईडी मोड़ का है। वहां मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार शाम करीब 6 बजे के आसपास दानों युवक खुलेआम शराब पी रहे थे। करीब साढ़े 6 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। और दाेनों में काफी देर तक कहासुनी होती रही। फिर बात हाथापाई पर आ गई, बात इतनी बढ़ गई कि दाेनों एक दुसरे पर हमला करने लगे।
युवक तड़पता रहा वहां मौजूद लोग तमाशा देखते रहे
हमले के दौरान एक युवक ने गुस्से में पास में रखाी कस्सी से हमला कर दिया। कस्सी युवक के गर्दन में जाकर फंस गई । इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमला करने वाला युवक मौके फरार हो गया, जबकि घायल युवक सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। और मौजूद लोग तमाशा देखते रहे, कुछ लोग तो उसकी फोटो खिचते रहे तथा कुछ वीडियों बनाते रहे। इसी के साथ मौके पर माैजूद लोगों में से किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल युवक जमीन पर पड़ा ही तड़पता रह, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने उसकी मदद करने की कोशिश नहीं की।

घायल युवक को पीजीआई रेफर कर दिया गया
जबकि पुलिस ने भी युवक की गर्दन से कस्सी को नहीं निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने कस्सी सहित घायल को लोगों की सहायता से एक टेंपो में डाला, और घायल को सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। पंचकूला पुलिस के अनुसार घायल युवक का नाम संदिप है वह अभयपुर में मोबाइल की दुकान चलाता है । घायल युवक बयान देने की हालत में नहीं है, इसलिए हमलावर की पहचान सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि हमला करने वाले की पहचान कि जा सके। पुलिस ने कहा उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Fore more latest news: https://haryanadhakadnews.com/
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 122
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1130