भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य को अमेरिकी सीनेट ने देश के सर्वोच्च स्वास्थ्य अनुसंधान और वित्त पोषण संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ के निदेशक के रूप में पुष्टि की है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप ने नवंबर 2024 में भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य को 18वें एनआइएच निदेशक के रूप में नामित किया था। भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक हैं जय भट्टाचार्य । वह अमेरिका के नेशनल ब्यूरो आफ इकोनोमिक्स रिसर्च के शोधार्थी भी हैं। उनके 135 से ज्यादा लेख अब तक प्रकाशित हो चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप ने कहा कि डाक्टर भट्टाचार्या महत्वपूर्ण खोज करने के लिए राबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के साथ मिलकर काम करेंगे। इससे लोगों की जान भी बचेगी और लोगाें के स्वास्थ्य में भी सुधार हो सकेगा।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128