Home » हरियाणा » नाबालिग बेटे ने ही कि थी अपने पिता की हत्या

नाबालिग बेटे ने ही कि थी अपने पिता की हत्या

कलयुगी बेटा
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: हरियाणा के करनाल में पिता ने बुलेट बाइक ने दिलाई और पढ़ाई के लिए टोका तो नाबालिक बेटे ने अपना पिता के सिर पर हथौड़े से वार किए सिर और मुंह पर हम हथौड़े मार मार कर उसकी हत्या कर दी। जिस वक्त हत्या हुई तो उसका पिता घर नींद में सो रहा था। कत्ल करने के बाद वह घर आकर सो गया। सुबह सबसे पहले पिता के पास पहुंचा और शोर मचाने लगा कि किसी ने पिता की हत्या कर दी। 7 मई की रात को हुई घटना को पुलिस ने समझा लिया और नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया उससे पूछताछ की गई तो कत्ल के पीछे बहुत सी बातें सामने आई।

बेटे की चीख सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए

गांव ऊंचा समाना का रहने वाला है मृतक सोनू , उसका बेटा जब सुबह उठा तो देखा चारपाई पर खून से लथपथ हालत में पड़े थे शेर और चेहरे पर गहरी छोटे लगी थी। बेटे की चीख सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। मृतक के बेटे और पत्नी ने बताया कि 6 महीने पहले गांव चौरा के कुछ युवकों है सोनू के साथ मारपीट की थी इसके बाद 2 महीने पहले रास्ते में रोक कर उसे पर जान लेवा हमला भी किया गया था। उनका कहना था कि पिछले तीन-चार दिन से वहीं युवक घर के आस-पास घूमते नजर आ रहे थे 7 मई को भी इन्हें इलाके में देखा गया था इस बारे में युवकों के घरवालें को बताया गया था कि लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जहां शुरू कर दी।

पुलिस की सख्ती के बाद बेटा टूट गया था

पुलिस ने परिवार के लगाए आरोपों आधार पर जांच शुरू कर दी जिन लोगों पर परिजनों ने शक जताया था उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की मगर उससे कोई ऐसा सुराग नहीं मिला की कत्ल होने पर वह वहां मौजूद थे हिरासत में लिए गए लोगों ने भी कत्ल करने की बात नहीं कबूली। इसके बाद पुलिस ने घर के आसपास और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए पुलिस को उनमें मरने वाले बेटे के अलावा कोई नहीं दिखा। वह युवक भी नहीं दिखे जिन पर परिवार शक जाता रहा था। आखिरकार पुलिस को बेटे पर ही शक हुआ पुलिस ने 10 मई को उसे हिरासत में ले लिया इसके बाद उससे पूछताछ शुरू की तो पहले वह मुकरता रहा लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गया और सब कुछ कबूल कर लिया उसने कहा कि उसने ही अपने पिता को मारा है।

पिता के सिर व मुंह पर हथौडे से किए वार

मृतक के बेटे ने बताया कि 7 मई की रात में पशुओं के बाड़े में पहुंचा वहां पर पिता सो रहे थे मैंने हथोड़ा उठाया और गहरी नींद में लेटे हुए पिता के सिर पर कई बार वार किए, पिता का दर्द हुआ तो वह देखने पलटे कि मुझे क्या हुआ है जैसे ही वह पलटे तो उनके बेटे ने मुंह पर हथोड़ा मार दिया इसके बाद बेहोश पिता के सिर पर तब तक हथोड़ा मारता रहा जब तक पिता की मौत नहीं हो गई।
बेटे को यकीन हो गया था कि पिता की सांस चलने बंद हो चुकी है तो कत्ल के बाद वह अंधेरे में ही अपने घर पहुंचा। घर आकर ऐसा ही सो गया मानो कुछ हुआ ही नहीं हो अगली सुबह जब बेटा पशुओं के बाड़े में पहुंचा तो खुद को बचाने के लिए पूरा नाटक रचा।
किसी को शक ना हो इसलिए उसने अगले दिन यानी 8 मई को बाड़े में घुसने के बाद अपने पिता को दिखा और शोर मचाना शुरू कर दिया इसके बाद आसपास के लोग पहुंच गए।

पिता के डाटने पर बेटा नफरत करने लग गया था

बेटे ने बताया कि मैंने 2 साल पहले पिता से बुलेट बाइक मांगी थी तब मैं नौवीं क्लास में पढ़ता था पिता ने कहा कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए बुलेट नहीं दिला सकता। कक्षा नौवीं का रिजल्ट आया तो मैं फेल हो गया इस पर पिता ने मुझे बुरी तरह डाटा मुझे बुलेट बाइक को लेकर भी कहा कि पढ़ाई नहीं करता और बुलेट बाइक चाहिए इस वजह से मैं पिता से नफरत करने लगा।
परिवार का कहना है कि बेटा गलत संगत में भी पड़ गया था वह नशे करने लगा था इसको लेकर भी पिता से डांट पड़ती थी। 6 महीने पहले बेटा किसी से ₹300000 ले आया उसे पिता को कहा कि इसका प्लाट खरीद ले। पिता ने प्लाट खरीद लिया मगर जिस दोस्त से बेटा रुपए लाया था उसने मांगने शुरू कर दिए। बेटे ने पिता से रुपए मांगे तो पिता ने कहा कि उसका तो प्लाट खरीद लिया बार-बार पिता से यह जवाब सुनकर बेटे को गुस्सा आया इसी वजह से उसने पिता को मारा।

‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8204&action=edit

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=6633&action=edit

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8781&action=edit

Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स