Home » लेटेस्ट न्यूज़ » नवीन जय हिंद ने बाग खाली किया, बोले घबराएं नहीं फोन करते ही पहुंच जाऊंगा

नवीन जय हिंद ने बाग खाली किया, बोले घबराएं नहीं फोन करते ही पहुंच जाऊंगा

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज़: शहीद दिवस के मौके पर नवीन जयहिन्द ने पेड़ो के नीचे प्रेसवार्ता कर झोपडी को खाली कर दिया।जयहिन्द का कहना है कि मैं तो यहां पेड़ों की रक्षा करता था अब 100 दिन हम दिखाई न दें, क्योंकि जहां लोग अपनी समस्या लेकर आसानी से मुझसे मिलने आ सके.

बाग से बहुत सी यादें जुड़ी हैं: जय हिंद

जयहिन्द ने कहा कि हम इस बाग में 8 से 10 साल रहे है तो हमारी बहुत सी यादें इस बाग से जुड़ी हुई है। यहां तक कि भाईचारा कांवड़ यात्रा के खिलाफ हुई एफआईआर के चलते पानीपत गिरफ्तारी देना, भ्रष्टाचार के खिलाफ सूटकेस में नौकरी सूटकेस में सरकार आंदोलन, लाखों बुजुर्गों की पेंशन, बीपीएल कार्ड, फैमिली आईडी जैसी समस्या थारा फूफा जिंदा है आंदोलन, हरियाणा का हक एसवाईएल के लिए आंदोलन, दलितों के घर गिरने से बचाने का आंदोलन, पहरावर की जमीन के लिए लड़ाई लड़ना और केस होना, बेरोजगारों की नौकरी के लिए बेरोजगारों की बारात निकाली, रोहतक पीजीआई में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना और जेल जाना, ब्राह्मणों को गाली देने वाले वामन मेश्राम के खिलाफ आंदोलन, खेल कोटे के खिलाफ सोटा उठाया जिससे खेल कोटा बाहल हुआ जैसे बहुत से आंदोलन इसी बाग से हुए।

सैलरी मिलने का समय भी निश्चित नहीं

जैसा कि आप सभी जानते है कि हर रविवार को जयहिन्द पेड़ों के नीचे जनता डाबर लगाते थे उसी कड़ी में आज पूरे हरियाणा प्रदेश के होम गार्डों का प्रतिनिधि मंडल जनता दरबार में अपनी समस्या लेकर पहुंचे। होम गार्डों ने बताया कि पूरे प्रदेश में होम गार्डों के 14025 जवान है जिन्हें न तो उन्हें कोई सिक्योरिटी मिलती है न कोई पीएफ काटता है, होम डिस्ट्रिक्ट से दूर नौकरी करने खुद के खर्चे पर जाना पड़ता है, सैलरी मिलने का भी समय निर्धारित नहीं है, ड्यूटी के समय अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो उसका भी कुछ नहीं मिलता, रिटायरमेन्ट के बाद भी कुछ नहीं मिलता, चुनाव के दौरान हरियाणा से बाहर जैसे चंबल, असम, हिमाचल, तेलंगाना जैसे राज्यों में भी ड्यूटी लगती है जहां हमें अपने खर्च पर ही जाना पड़ता है, ओर सबसे बड़ी बात तो यह है कि हमें 89 दिन के बाद फ्री कर दिया जाता है।

समस्या का समाधान करना चाहिए: जय हिंद

होम गार्डों ने बताया कि हम अपनी समस्या लेकर बहुत जगह जा चुके है, यहां तक कि मुख्यमंत्री सैनी साहब भी हमारी समस्या के समाधान का आश्वासन दे चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जयहिन्द ने मुख्यमंत्री सैनी जी से अपील करते हुए कहा कि आपको इनकी समस्या का समाधान करना चाहिए। ओर सभी पक्ष व विपक्ष विधायकों से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र चला हुआ है तो आप इन होम गार्डों की समस्या विधानसभा में उठाईये ओर समाधान करवाए।

पूरे मामले की की जांच होनी चाहिए: जय हिंद

जिस तरह से कुरुक्षेत्र में गोली चली है उस पर जयहिन्द का कहना है कि इस पूरे मामले की एसआईटी से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। साथ ही जयहिन्द का कहना है कि लोग मुझे फोन न करके अध्यक्ष मोहन लाल बडौली व प्रदेश में 8 विधायक है समाज के उनके पास फोन करके क्यों नहीं मदद लेते।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स