धाकड़ न्यूज, नरवाना: हरियाणा के जींद जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। नरवान के उझाना गांव के पास भाखड़ा नहर के पास एक पशु चिकित्सा कर्मचारी अपने दोस्तो के साथ बैठा था। अचानक वह चिकित्सा कर्मचारी नहर में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गोताखोरों की टीम पहुंची। और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और अगली कार्रवाई शुरू कर दी।
हिसार के राखी गढ़ी का था मृतक
बता दें कि मृतक हिसार जिले के राखी गढ़ी का रहने वाला था। और नरवाना के एक गांव में पशु चिकित्सा विभाग में कार्यरत था। जिस समय यह घटना घटी उस समय वह अपने दोस्तों के साथ नहर के किनारे बैठा था। उस दौरान वह पानी में गिर गया और मौत हो गई।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN