Home » क्राइम » दो प्रेमियों के विवाद में एक ने पति के सामने ही महिला को उतारा मौत के घाट

दो प्रेमियों के विवाद में एक ने पति के सामने ही महिला को उतारा मौत के घाट

दो प्रेमियों के विवाद में एक ने पति के सामने ही महिला को उतारा मौत के घाट
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: बॉलीवुड की तर्ज पर चल रहे ट्रेंड में गर्लफ्रेंड, ब्वायफ्रेंड चाहे कोई शादीशुदा महिला हों या शादीशुदा पुरुष हो अगर अलग से अफेयर नहीं है तो वह मॉर्डन नहीं हैं। इस दौर की खासियत ही यही है कि पता ही नहीं चलता जिससे विवाह हुआ है उसके साथ कब तक रह सकते हैं। अगर रह भी रहे हैं तो भी अलग-अलग ही रह रहे हों। बिना शादी किए भी रिलेशनशिप में रह सकते हैं। अब यदि कोई इस दौर को समाज का नैतिक पतन कहे तो वो पुराने जमाने का समझा जाता है। शादीशुदा व्यक्ति या औरत बाहर घूमने अपने पति या पत्नी नहीं किसी और के साथ जाते हैं।

ऐसा ही मामला गुरुग्राम में सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि एक शादीशुदा महिला के दो अफेयर थे। गुरुग्राम में रहने वाली इस महिला नीलम का विनोद और सुधीर नामक दो व्यक्तियों से अवैध संबंध बताया गया था। ड्यूटी से घर लौटे पति के सामने एक प्रेमी ने उसकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गुरुग्राम पुलिस को रेवाड़ी सिविल अस्पताल से सूचना मिली कि नीलम नाम की महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। इस पर बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

नीलम अपने दूसरे प्रेमी के लिए प्रेमी से लड़ रही थीनीलम अपने दूसरे प्रेमी के लिए प्रेमी से लड़ रही थी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और नीलम के पति से मिली जिसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बिनौला गांव में रहता है। उसकी पत्नी नीलम के विनोद और सुधीर नाम के दो लोगों से अवैध संबंध थे।

मृतक महिला के पति ने बताया कि कल बुधवार रात के समय जब वह काम से घर लौटा तो विनोद और नीलम सुधीर को लेकर झगड़ रहे थे। नीलम उसे कमरे से बाहर जाने को कह रही थी, इसी बीच विनोद ने सब्जी काटने वाले चाकू से नीलम के पेट और हाथ पर हमला कर दिया। हमले के बाद विनोद मौके से फरार हो गया। घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।

शिकायतकर्ता अपनी पत्नी नीलम के साथ रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल पहुंचे जहां सूचना मिलने पर बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स