Home » देश विदेश » उत्तर प्रदेश » दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, सामूहिक विवाह में दोनों की पहले हो चुकी शादी

दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, सामूहिक विवाह में दोनों की पहले हो चुकी शादी

दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दूल्हे की पहले हो चुकी शादी
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: कुछ दिन पहले एक गाना ट्रेंड में आया था। जो आजकल की हकीकत को बयां कर रहा है। उस गाने में अक्षय कुमार को दिखाया गया है। जिसकी शादी तो किसी और से हो चुकी है। प्यार किसी और से हो रहा है। गाने के बोल हैं कुछ ऐसा कर कमाल के तेरा हो जाऊं, मैं किसी और का हूं फिलहाल के तेरा हो जाऊं। इसी तरह को मिलता जुलता एक मामला आज उत्तर प्रदेश के संभल क्षेत्र में एक गांव में देखने को मिला। जहां शादी तो पहले ही हो चुकी है। पर तैयारी दूसरी की भी थी। 

उत्तर प्रदेश के संभल क्षेत्र के एक गांव में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी होने के बाद भी एक दुल्हन बारात का इंतजार करती रही। दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। आरोप है कि दूल्हा पक्ष दहेज में 5 लाख रुपए नकद और बुलेट बाइक की मांग कर रहा था। दुल्हन पक्ष ने थाने जाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दूल्हे की पहले हो चुकी शादी

मामला रविवार का बताया जा रहा है। संभल क्षेत्र में एक दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रह गई, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। पीड़ित पिता ने पुलिस थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है और दहेज में 5 लाख नकद और बुलेट बाइक मांगने का आरोप लगाया है।

शादी तो पहले ही हो चुकी

पूरा मामला तहसील चंदौसी के कोतवाली बहजोई क्षेत्र के कलाल खेड़ा और मिर्जापुर गांव का है। कलाल खेड़ा निवासी मित्रपाल ने अपनी बेटी राखी की शादी मिर्जापुर निवासी मुंशीलाल के बेटे के साथ तय की थी। दोनों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पहले ही संपन्न हो चुकी थी।

 

उम्मीदें अधूरी रह गईं

बारात 13 अप्रैल की दोपहर को आनी थी। टेंट लग चुका था, खाना बन चुका था और दुल्हन सज-धज कर दूल्हे का इंतजार कर रही थी। परिवार ने बारात की सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं। लेकिन बारात नहीं आई, जिससे दुल्हन और उसके परिवार की उम्मीदें अधूरी रह गईं।

दूल्हे का परिवार कह रहा है कि हमारा कोई बेटा नहीं

पीड़ित के पिता मित्रपाल ने बताया कि दूल्हा पक्ष 5 लाख रुपए नकद और बुलेट बाइक की मांग कर रहा है। बात करने पर दूल्हे का परिवार कह रहा है कि हमारा कोई बेटा नहीं है। इस मामले में इंस्पेक्टर बताया कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। दूल्हे पक्ष को थाने बुलाया गया है। अगर बातचीत से मामला नहीं सुलझता है तो पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

for more latest news https://haryanadhakadnews.com/
haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स