हरियाणा धाकड़ न्यूज: आइपीएल 2025 का 29वें मैच में दिल्ली और मुबंई के बीच अरुण स्टेडिय दिल्ली में खेला गया। इस मैच में बुमराह के 19वें ओवर में आइपीएल के इतिहास में रन आउट की हैट्रीक लगी। इसी हैट्रीक की बदौलत मुबंइ ने 12 रन यह मैच जीत लिया।
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इडियंस के बीच मैच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में पूरी टीम 193 रन के स्कोर पर आल आउट हो गई। इस मैच करिश्माई के रुप में 3 लगातार रन आउट हुए। जिसे रन आउट की हैट्रीक कहा गया है। मुंबइ कर इस सीजन में दुसरी जीत है। मुंबई के इम्पैक्ट प्लेयर कर्ण शर्मा ने 3 विकेट लिए। और मिचेल सेंटनर ने 2 विकेट चटकाए। दीपक चाहर व जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिली।
मैच में गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव।
टिके रहे तिलक, मुंबइ का स्कोर 200 के पार
ऐसा लग रहा था कि मुंबई का स्कारे 200 तक भी नहीं पहुंच पाएगा। लेकिन तिलक वर्मा आर नमन धीर की शानदार साझेदारी से मुंबई का 205 तक पहुंचा दिया। दिल्ली कैपिटल्स कि ओर से कुलदीप यादव और विपराज निगम ने बहुत किफायती बोलिंग कि दोनों ने 2-2 विकेट चटकाए।
अंतिम कुछ ओवरों में मैच पलटा

12 ओवर में दिल्ली ने 3 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए थे, जीत के लिए 48 गेंद में 66 रन चाहिए थे। उसके बाद दिल्ली के केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स समेत अन्य खिलाड़ी के विकेट गिरते गए। अगले 4 ओवर में सिर्फ 24 रन ही बना सके और 3 विकेट भी खो दिए। अंतिम 2 ओवर में 23 रन बनाने थे लेकिन जसप्रीत बुमराह के 19वें ओवर में 3 रन आउट हो गए । मुंबई ने मैच अपने नाम कर लिया।
इंपैक्ट प्लेयर का जलवा

आज के मैच में इंपैक्ट प्लेयर ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खिचा। दिल्ली कि ओर से इंपैक्ट प्लेयर के रूप में करुण नायर खेलने वाले थे उन्होंने मैच के शुरुआत में मैच को एक तरफा कर दिया था, लेकिन उनके आउट होने के बाद दिल्ली मैच नहीं जीत सकी। मुंबई की ओर से इंपैक्ट प्लेयर करण शर्मा खेलने वाले थे उन्होंने शानदार गेंदबाजी कि और 3 विकेट लिए।
Fore more latest news: https://haryanadhakadnews.com/

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN