दिल्ली को कूड़े से आज़ादी : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के महीने भर चलने वाले स्वच्छता अभियान ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ की शुरुआत की। उन्होंने झाड़ू लगाकर अभियान का शुभारंभ किया और कश्मीरी गेट स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की जर्जर हालत पर नाराज़गी जताई और सुधार की जरूरत पर जोर दिया।
दफ्तर की स्थिति देख जताई नाराज़गी
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं इस कार्यालय में पहली बार आई हूं और देखकर दुख हुआ कि हमारे अधिकारी ऐसी जर्जर इमारत में काम कर रहे हैं। यहां छत टपक रही है और पंखे कभी भी गिर सकते हैं।” उन्होंने बताया कि इस इमारत में 2021 में आग लगी थी, लेकिन अब तक कोई मरम्मत नहीं हुई।
खुद उठाया झाड़ू, किया ई-कचरे का निपटान
रेखा गुप्ता ने दफ्तर के कोने-कोने का निरीक्षण किया, ई-कचरे को हटाया, पुराने पोस्टर और फाइलें फेंकी और झाड़ू लगाकर सफाई की। उन्होंने कहा कि “सफाई अभियान की शुरुआत विभागों के अपने कार्यालयों की सफाई से हो रही है। हमने यहां जमे कचरे को हटाया है। हमें कचरा हटाने की प्रक्रियाओं और निविदा नियमों पर भी दोबारा विचार करना होगा।”
AAP सरकार पर निशाना और बड़ा ऐलान
पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम गुप्ता ने कहा, “पिछली सरकार ने शीश महल बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन सरकारी दफ्तरों की हालत सुधारने की दिशा में कुछ नहीं किया।”
उन्होंने दिल्ली के लिए एक नए सचिवालय के निर्माण की घोषणा भी की। गुप्ता ने बताया कि सरकार एक ऐसे स्थान की तलाश कर रही है जहां सभी विभागों को एक ही परिसर में समायोजित किया जा सके। उन्होंने कहा, “आज से ही हम नए सचिवालय की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।”
इस पहल के साथ सीएम रेखा गुप्ता ने स्वच्छता, प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता की दिशा में एक अहम कदम उठाया है, जिसका उद्देश्य न केवल सरकारी कार्यालयों की स्थिति में सुधार लाना है, बल्कि दिल्ली को साफ-सुथरा और सुचारु प्रशासन देने की दिशा में आगे बढ़ना भी है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 125
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1133