Home » शिक्षा » दादा लख्मीचंद जैसे महान व्यक्ति का विश्व में कोई मुकाबला नहीं : ढांडा

दादा लख्मीचंद जैसे महान व्यक्ति का विश्व में कोई मुकाबला नहीं : ढांडा

Education Minister Mahipal Dhanda1
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने में देश के प्रतिभावान युवक व युवतियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यह बात हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट रोहतक के वार्षिक कला प्रदर्शनी अवार्ड समारोह में कहीं। यहां शिक्षा मंत्री बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं ने कला प्रदर्शनी में हर विषय को गहराई से छुआ है।

दादा लख्मीचंद ने देश की प्रतिभा को निखारने का काम किया

उन्होंने कहा कि दादा लख्मीचंद जैसे ऐसे महान व्यक्ति के नाम से विश्वविद्यालय का नाम रखा गया है, जिसका पूरे विश्व में कोई मुकाबला नहीं है। दादा लख्मीचंद ने देश की प्रतिभा को निखारने का काम किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उनके हुनर का लाभ मिले यह विश्वविद्यालय प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा। डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का रोजगार भी सुनिश्चित किया जाए। भारत पहले भी विश्व गुरु रहा है और अब फिर विश्व गुरु बनने जा रहा हौ। हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की पद्धति है।

Education Minister Mahipal Dhanda1
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट रोहतक के वार्षिक कला प्रदर्शनी अवार्ड समारोह में।

मंत्री ने विद्यार्थियों की कौशलता, दृष्टिकोण और पेशेवर सोच की सराहना की

इसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रकाश सिंह के साथ मंत्री ढांडा ने स्टॉलों का अवलोकन किया और प्रदर्शित कलाकृतियों को समझा। छात्रों की कलात्मक दक्षता से प्रभावित होकर मंत्री ने विद्यार्थियों की कौशलता, दृष्टिकोण और पेशेवर सोच की सराहना की। प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 18 विद्यार्थियों को इस मौके पर पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8792&action=edit

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8728&action=edit

ये खबर भी पढ़े: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक खत्म, सभी दल एक साथ

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8704&action=edit

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8777&action=edit

ये खबरें भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन LOC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड जवाब

ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय नारी शक्ति कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह सोशल मीडिया पर छाई

व्हाटसअप चैनल लिंक: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स