धाकड़ न्यूज: प्रदेश के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।उन्होंने कहा कि इस साल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है। लड़कियां खेलों में भी देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों विशेषकर लड़कियों को उच्चतर शिक्षा दिलाएं, ताकि वे भविष्य में परिवार व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
79 राजकीय महाविद्यालय खोले गए, 30 महाविद्यालय केवल लड़कियों के
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 अक्तूबर तक प्रदेश में 105 राजकीय महाविद्यालय थे। वर्तमान में 184 राजकीय महाविद्यालय हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 79 राजकीय महाविद्यालय खोले गए, जिनमें से 30 महाविद्यालय केवल लड़कियों के हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर किये गये हैं, जिसका विद्यार्थियों को फायदा होगा।
कैथल के अमनदीप सिंह ने 500 में 495 अंक प्राप्त किए
शिक्षा मंत्री ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से बातचीत कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बने रहे। वाणिज्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्यो माजरा कैथल के अमनदीप सिंह ने 500 में 495 अंक प्राप्त किए। डीएल मॉडल स्कूल नरवाना रोड, जींद की सरोज ने आर्ट में 500/494 अंक तथा नॉन मेडिकल में पीएस नवयुक्त सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, तोशाम भिवानी के नमन वर्मा ने 500/493 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है। शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि तीनों संकायों में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री से सम्मानित करवाया जाएगा और पुरस्कार स्वरूप उन्हें एक—एक लाख रुपये की राशि भी प्रदान की जाएगी।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
ये खबरे भी पढें: रविवार को हिरासत में लिए गए 39 बांग्लादेशियों को किया बॉर्डर के लिए रवाना, सभी का हुआ मेडिकल चेकअप
दादा लख्मीचंद जैसे महान व्यक्ति का विश्व में कोई मुकाबला नहीं : ढांडा
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/हरियाणा/8858/
Whatsapp chanel Join Link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 6
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1014