धाकड़ न्यूज: हरियाणा के गुरग्राम में ट्राली बैग में मिली युवती की डेडबॉडी के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस की शुरआत जांच में सामने आया है कि गला घोंट कर युवती की हत्या की गई है। चेहरे ओर नाक से खून निकलना दर्शाता है कि हत्या से पहले उसकी निर्ममता से पिटाई भी की गई।
ट्राली बैग छोटा पड़ा तो युवती के शव को उसमें जबरन ठूंसा गया। इसके बाद ट्राली बैग की चेन नहीं लगी तो उसे सुई-धागे से सिल दिया गया। इसके अलावा हत्यारों ने उसके शरीर पर बने टैटू भी मिटाने की कोशिश की गई। हालांकि वे दो टैटू मिटाना भेल गए। पुलिस को शक है कि बैग फेंकने में 2 लोग हो सकते हैं। इस बैग को 7 फीट ऊचीं लोहे की ग्रिल से फेंका गया है।
महिला ने देखा कि ट्राली बैग में मक्खियां और चींटिया थी
एनजीओ में काम करने वाली महिला ने शनिवार को सबसे पहले सुशांत लोक इलाके में इस काले रंग के ट्राली बैग को देखा था। महिला वन विभाग के लिए पौधे लगाने को काम करती है। महिला ने पाया कि ट्राली बैग में मक्खियां और चींटिया थीं। सुबह एनजीओ के लिए ही काम करने वाले अशोक कुमार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, ट्राली बैग खोला और उसमें युवती का शव मिला। युवती की उम्र करीब 30 साल की लगती है।

हत्या से पहले युवती की खूब पिटाई भी हुई
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि हत्या कहीं और की गई है और उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए बैग यहां फेंका गया। शव 3 मई मिला। इस पर पुलिस ने अंदाजा लगाया कि युवती की हत्या 1 मई या फिर 2 मई को कर दी गई थी। हत्यारों ने हत्या पहले युवती की खूब पिटाई भी की। उसका पूरा चेहरा खून से सना था। नाक से भी खून निकल रहा था। आंखे भी बाहर की ओर है, जिससे लग रहा है कि गला घोंट कर हत्या की गई है।

चेहरा काला पड़ चुका था, शरीर पर गुदवाए टैटू मिटाने की कौशिश
इसके अलावा हत्यारे किसी भी सूरत में युवती की पहचान मिटाना चाहते थे। पिटाई के कारण चेहरा भी काला पड़ा चुका था। इसके अलावा युवती के शरीर पर गुदवाए टैटू को भी पूरी तरह मिटाने की कौशिश की गई । मगर गले पर लिखा मां और बाएं हाथ के अंगूठे के पास नंबर 8 को हत्यारे भूल गए। युवती ने एक ब्रेसलेट भी डाला हुआ था। हांलाकि उसके कपड़ों में पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला है।
फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाए
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल शिनाख्त होने तक शव को 72 घंटे के लिए मॉच्युरी हाउस में रखवा दिया गया। यदि 72 घंटे में कोई डेडबॉडी क्लेम नहीं करता तो उसका पोस्टमॉर्टम कर दिया जाएगा। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाए है। मृतक युवती के ब्लड से लेकर उसके कपड़ों से भी कई सैंपल लिए गए है। ताकि हत्यारों के पकड़े जाने पर सैंपल से उनका मिलान किया जा सकें।
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=7295&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=7149&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=7105&action=edit
For more latest news: http://haryanadhakadnews.com
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 126
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1134