हार से सबसे बड़ा झटका : भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम सीरीज में फिर से पिछड़ गई है। अब भले ही दो मैच बाकी हैं और टीम इंडिया के पास वापसी का मौका है, लेकिन हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हैं। इस हार के साथ ही एक खिलाड़ी के लिए स्थिति और ज्यादा मुश्किल हो गई है – और वो हैं करुण नायर, जिनका प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा है।
करुण नायर: मौका मिला लेकिन फायदा नहीं उठा सके
करुण नायर को लगभग आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला, लेकिन वे अब तक तीनों मैचों में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं। छह पारियों में उनके बल्ले से कोई प्रभावशाली पारी नहीं निकली है, जिससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या उन्हें अगला मैच खेलने का मौका मिलेगा या नहीं।
सिर्फ एक पारी का करिश्मा, बाकी सब फेल
करुण नायर को आज भी उनके 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए गए 303 रनों की ऐतिहासिक तिहरे शतक के लिए याद किया जाता है। लेकिन इस एक पारी को छोड़ दें तो उनका टेस्ट करियर फीका ही रहा है। इस तिहरे शतक के अलावा वे अब तक कोई अर्धशतक तक नहीं बना पाए हैं। बाकी 12 पारियों में उन्होंने सिर्फ 202 रन बनाए हैं।
करुण ने अब तक भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में कुल 505 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 42.08 है—लेकिन ये औसत सिर्फ उस एक बड़ी पारी की वजह से है।
अगला टेस्ट खेलना करुण के लिए होगा किसी सौभाग्य से कम नहीं
पहले टेस्ट में करुण का फ्लॉप प्रदर्शन वापसी के दबाव में माना जा सकता है, और दूसरे मैच में टीम की जीत के चलते उनकी असफलता को नजरअंदाज कर दिया गया। लेकिन तीसरे टेस्ट की हार ने टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया है। अब जब सीरीज दांव पर लगी है, तो टीम मैनेजमेंट की नजरें उन खिलाड़ियों पर होंगी जो मैच जिताने की क्षमता रखते हों।
ऐसे में करुण नायर को अगला टेस्ट खेलने का मौका मिलना काफी मुश्किल माना जा रहा है। अगर उन्हें एक और मौका मिल जाता है, तो यह उनके लिए किस्मत का सबसे बड़ा तोहफा होगा—लेकिन उन्हें यह भी साबित करना होगा कि वह उस मौके के काबिल हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Also Read This :

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN