धाकड़ न्यूज, बहादुरगढ़: झज्जर जिले के गांव मांडोठी निवासी राकेश उर्फ घुघु पहलवान (45) की हत्या का मामला वीरवार शाम को सामने आया है। पहलवान की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या कर शव को गांव के खेतों में बने कुएं में लटका दिया गया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या के शक में आरोपित देवेंद्र उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने वारदात का खुलासा भी किया है। खुलासे में पुलिस ने आरोपित को बताया कि उसकी भाभी से अवैध संबंध होने पर वारदात को अंजाम दिया है।
पहलवान 27 मार्च से था लापता
मृतक राकेश उर्फ घुघु पहलवान 27 मार्च से लापता था। पहलवान की पत्नी ने 29 मार्च को गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने वीरवार को देवेंद्र को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था। पुलिस से पूछताछ करने के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया व उसकी निशानदेही पर शव को बरामद किया गया।

यह था मामला
बता दें कि झज्जर निवासी आरोपित देवेंद्र के भाई की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। उसके बाद राकेश पहलवान देवेंद्र की भाभी के संपर्क में आ गया था। और दोनों में नजदीकियां बढ़ने लग गई। जब यह बात देवेंद्र को पता चली तो वह राकेश को मारने की योजना बनाने लगा। और बनाई हुई योजना के तहत उसने राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या कर शव को खेतों में सुनसान जगहर पर बने कुएं में लटका दिया।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN