
धाकड़ न्यूज, जींद: जींद के नगूरा गांव के सुप्रीम किड्स प्ले स्कूल की बस का टायर फट गया। यह बस बुधवार दोपहर बाद स्कूल से जींद की तरफ आ रही थी। बस में विद्यार्थी और स्कूल का स्टाफ के टीचर थे। इसमें ड्राइवर समेत करीब 16 लोग बैठे थे। नगूरां के गांव से निकलते ही धमाके के साथ टायर फट गया और स्कूल बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे यह हादसा हो गया। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। इसमें स्कूल बस में बैठे पांच विद्यार्थी, 10 टीचर व ड्राइवर को ज्यादा चोटें लगी है।
बच्चों में मची चीख-पुकार
स्कूल बस के डिवाइडर से टकराने के बाद बस के अंदर बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। और बस के आगे का शीशा टूट गया। यह शीशा टूटकर कई बच्चों के मुंह और सिर पर जा लगा। जिससे बच्चे पूरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद स्कूल बस से बच्चों व टीचरों को निकालकर नगूरां के सीएचसी ले जाया गया यहां पर स्टाफ की कमी होने के कारण सही से उपचार न मिलने पर स्कूल प्रबंधन के सदस्यों ने जींद के मिनाक्षी जैन अस्पताल में ईलाज कराया गया। और शाम तक कुछ बच्चों व टीचरों का छुट्टी भी मिल गई। तीन बच्चों को ज्यादा चोटे आने से अस्पताल मे दाखिल करा दिया गया है। अभिभवकों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN