हरियाणा धाकड़ न्यूज: जींद में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अवैध संबंधों में बाधा बन रही पत्नी पर तेजाब डाल दिया पति ने उसे नींद की गोलियां देकर बेहोश किया और इसके बाद प्रेमिका को बुलाया पुरुष के कपड़ों में पहुंची प्रेमिका ने उस पर तेजाब छिड़क दिया। सीआईए पुलिस नरवाना ने कुछ ही घंटे में वारदात को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों बलिंद्र और उसकी प्रेमिका आशु को गिरफ्तार कर लिया है।
नरवाना के डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि 19 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली थी की नरवाना में हनुमान नगर में रीना नाम की एक महिला पर अज्ञात ने तेजाब से हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए महिला को गंभीर हालत में हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है यहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
शक की सुई पति पर ही घूमी तो हिरासत में ले की पूछताछ
मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने सीआईए स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी सीआईए ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए शक की सुई पति बलिंद्र पर ही घूमी तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर शक्ति से पूछताछ की पति ने वारदात कबूल कर ली।

दूसरी महिला से थे अवैध संबंध पत्नी ने देख ली थी आपत्तिजनक वीडियो
नरवाना के दबलैन निवासी बलिंद्र के आशु नाम की महिला के साथ पिछले चार-पांच साल से अवैध संबंध थे दोनों के बीच अवैध संबंध का बलिंद्र की पत्नी रीना को पता चल गया था रीना ने बलिंद्र के फोन में कई आपत्तिजनक हालत में फोटो और वीडियो देख लिए थे। रीना ने इसका विरोध किया और जिस आशु नाम की महिला के साथ बलिंद्र के अवैध संबंध थे उसके घर जाकर उलाहना दिया और वीडियो भी दिखा दी इससे उसके पति की प्रेमिका आरोपी आशु ने रीना को रास्ते से हटाने के लिए बलविंद्र को उकसाया एक सप्ताह पहले दोनों ने बाजार से तेजाब की बोतल खरीदी।
जूस में नींद की गोलियां दे किया बेहोश
19 अप्रैल को बलिंद्र ने अपनी पत्नी रीना को जूस में नींद की गोलियां पिला दी इसे रीना बेहोशी की हालत में हो गई उसे घर में लेटाकर बलिंद्र ने अपनी प्रेमिका आशु को फोन किया और खुद घर से बाहर चला गया आशु पुरुषों के कपड़े लोअर टी-शर्ट पहन कर घर में दाखिल हुई ताकि वारदात के बाद किसी को पता नहीं चल सके की वारदात पुरुष ने की या महिला ने की।
आरोपी महिला आशु ने बेसुध महिला रीना के सिर गर्दन छाती पर तेजाब डाला और वहां से भाग गई पुलिस ने 24 घंटे में ही आरोपी बलिंद्र और उसकी प्रेमिका आशु को गिरफ्तार कर लिया दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131