धाकड़ न्यूज, जींद: हरियाणा के जींद जिले के छात्तर गांव के ग्लोबल स्कूल से बस में 4 साल का बच्चा हर्षित घर आ रहा था। स्कूल बस डाहौल गांव में पहुचने के ड्राइवर ने बाद हर्षित को नीचे उतार दिया और उतरने के बाद हर्षित कहां गया यह ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया। हर्षित बस के पीछे की और जाने लगा तो ड्राइवर ने बस को पीछे की और मोड़ना शुरू कर दिया जिससे चार वर्ष के हर्षित की टक्कर लगने से मौत हो गई। इसके बाद बस ड्राइवर ने बच्चे को संभाला तक नहीं और मौके से बस लेकर भाग गया। हर्षित के परिवार वालो का कहना है कि पांच दिन पहले ही स्कूल में नर्सरी की कक्षा में दाखिला करवाया था।

पड़ोसियों और दादा ने पहुंचाया अस्पताल
बस की टक्कर लगने के बाद पड़ोसियाें ने हर्षित को उठाया और साथ ही उसके दादा भी माैके पर पहुंच गए। घर का कोई स्वजन नहीं मिलने पर पड़ोसी और दादा ही हर्षित को अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्चे के सिर से खून निकल रहा था। टांग और आंख पर भी चोटें लगी थी। अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही वारदात की सूचना मिली पुलिस भी मौके पर अस्पताल पहुंच गई। अलेवा थाने के अफसर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 125
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1133