धाकड़ न्यूज, हरियाणा: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने इंटरनेट मीडिया से डिलीट व बैन करवाने के आरोप हरियाणा सरकार के ओएसडी पब्लिसिटी एवं गायक गजेंद्र फौगाट को भारी पड़ गए। गजेंद्र फौगाट पूर्व सीएम मनोहर लाल की सरकार में ओएसडी भी रहे थे। गजेंद्र फौगाट हरियाणा सिविल सचिवालय में आठवें फ्लोर स्थित कार्यालय नंबर 50 में बैठते थे। उनसे दफ्तर ख़ाली करवा लिया और आगे भी ओएसडी बनने की संभावनाओं पर पानी फेर दिया। अब यह कार्यालय हरियाणा सरकार में सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय को दे दिया है। प्रवीण आत्रेय को कुछ दिनों यह जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन गजेंद्र ओएसडी पब्लिसिटी रहेंगे या नहीं, इसके लिए कोई संशोधित लेटर जारी नहीं किया गया है। शर्मा के गाने डिलीट करने का विवाद बढ़ है। और यह विवाद इतना बढ़ गया कि सरकार को जवाब देना भारी हो रहा है। यह विवाद गजेंद्र का निजी विवाद मानते हुए सरकार अब इस विवाद से पल्ला झाड़ रही है। बता दें कि अभी तक इंटरनेट मीडिया से जो गाने डिलीट हुए, उनमें 7 गाने जींद के रहने वाले प्रमुख गायक मासूम शर्मा के हैं।
बता दें की गजेंद्र फौगाट को नियुक्ति न मिलने व उनके द्वारा सचिवालय के कार्यालय को नहीं छोड़ने को लेकर गायक राकी मित्तल ने भी इंटरनेट मीडिया पर खूब उछाला था। राकी ने कहा था कि फौगाट किसी पद पर नहीं है तो सचिवालय स्थित कार्यालय पर क्यों कब्जा जमाए बैठे हैं।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132