धाकड़ न्यूज़ :विधायक हरिंदर सिंह व उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ गांव भीमसीका से साइकिल चलाकर होडल पहुंचे।
बंचारी की नगाड़ा पार्टी ने साइक्लोथॉन में भरा जोश, उत्साह व उमंग। साइक्लोथॉन के स्वागत और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए होडल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग और अन्य विभागों के कलाकारों ने नशा मुक्ति पर प्रस्तुतियां दीं। यूथ वॉयस फाउंडेशन ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। स्कूली बच्चों ने भी साइक्लोथॉन का स्वागत किया।
जिला पलवल में हुआ साइक्लोथॉन का आगमन, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ संदेश के साथ जिला पलवल में हुआ साइक्लोथॉन का आगमन, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब। जिले के निवासियों ने साइक्लोथॉन के स्वागत में लाल कालीन बिछाया, पारंपरिक ढोल और बंचारी के पुष्प वर्षा के साथ साइक्लोथॉन का भव्य स्वागत किया। साइक्लोथॉन के आगमन पर जिले के निवासियों में उत्साह, उमंग और जोश देखने को मिला।
विधायक हरिंदर सिंह, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ व पलवल के अन्य निवासियों ने भीमसिका गांव में साइक्लोथॉन का गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक हरिंदर सिंह, जिला अध्यक्ष, उपायुक्त, एडीसी व अन्य ने साइक्लोथॉन में साइकिल चलाकर हिस्सा लिया।
- उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ गांव भीमसीका से साइकिल चलाकर पहुंचे होडल
- साइक्लोथॉन यात्रा में लोटा और नमक रहा नागरिकों के आकर्षण का केंद्र
- प्रबुद्ध वर्ग सहित युवाओं ने लोटे में नमक डालकर लिया हरियाणा को नशामुक्त करने का संकल्प
- युवा वर्ग नशे का त्यागकर प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत विजन को करें साकार : हरिंद्र सिंह
- पलवल की धरा से देश-प्रदेश तक पहुंचा नशामुक्त हरियाणा का संदेश : उपायुक्त
- गांव भीमसीका से साइकिल चलाकर होडल पहुंचे उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ
- जिलावासियों ने लोटे में नमक डालकर लिया नशा मुक्त हरियाणा का संकल्प
- साइक्लोथॉन में शामिल साइकिलिस्ट के जज्बे व हौसले को सलाम
- बंचारी की नगाड़ा पार्टी ने साइक्लोथॉन में भरा जोश, उमंग और उत्साह
- साइकिलिस्ट साइक्लोथॉन के साथ जुड़ते गए और कारवां बनता गया
- विद्यार्थियों ने रैली व पेंटिंग से दिया नशा मुक्त हरियाणा का संदेश।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131