पानीपत शहर में अब कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन कहीं न कहीं ये गली के आवार कुत्ते किसी न किसी को नोच लेते हैं। शहर में रोज कहीं न कहीं ऐसा ही कुछ देखने को मिल जाता है। प्रतिदिन श्गहर में लगभग 100 मामले ऐसे आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों देखा जाए तो फरवरी के महीने में 2000 से ज्यादा कुत्ते के काटने – नोचने के मामले आ चुके हैं।

ऐसा ही हादसा बुधवार शाम के समय पानीपत की हरिनगर कालोनी में देखने को मिला जब एक आठ वर्ष का बच्चा गली में खेल रहा था उसी समय एक कुत्ते ने उसके चेहरे को नोच लिया। जब उसने शोर मचाया तो उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसने बचाया।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131