धाकड़ न्यूज: बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व सांसद सनी देओल नए विवाद में घिर गए है। दरअसल, उनके खिलाफ जालंधर के सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला ईसाई समुदाय की शिकायत पर किया गया है।
मामले में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद और निर्माता नवीन मलिनेनी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है। सूत्रों की माने तो केस दर्ज होने के बाद चर्च के जिस दृश्य पर विवाद था उसे फिल्म से हटा दिया गया है।
जालंधर में दी थी शिकायत
मंगलवार को फोलड़ीवाल निवासी विकलफ गोल्डी उर्फ विक्की गोल्ड ने कमिश्नरेट पुलिस जालंधर में शिकायत दी थी कि मूवी ‘जाट’ में दिखाए गए एक दृश्य ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। फिल्म में ईसाई धर्म में उपयोग हाेने वाली शुद्ध और पावन वस्तुओं का आदर नहीं किया गया है। विक्की गोल्ड ने कहा था कि अगर 2 दिन में मामला दर्ज नहं किया गया तो ईसाई समुदाय विरोध प्रदर्शन करेगा। इस मामले में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद और निर्माता नवीन मालिनेनी पर केस दर्ज किया गया है।
For the latest news and more http://haryanadhakadnews.com
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 14
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1022