Home » देश विदेश » जम्मू के कठुआ में आतंकियों व सुरक्षाबलों में भीषण मुठभेड़

जम्मू के कठुआ में आतंकियों व सुरक्षाबलों में भीषण मुठभेड़

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

 

हरियाणा धाकड़ न्यूज: जम्मू संभाग के कठुआ जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए और पुलिस के डीएसपी सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए इनमें एक पैरा कमांडो भी शामिल है मुठभेड़ में तीन आतंकियों को भी मार गिराया। सुबह से देर शाम तक रुक रुक कर दोनों तरफ से गोलाबारी जारी रही अंधेरा होते ही अभियान रोका गया पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया और अंतिम प्रहार के लिए सुबह का इंतजार किया जा रहा है बताया जा रहा है कि यह वही आतंकी है जिन्होंने गत रविवार को जिले के हीरानगर में घुसपैठ की थी जिन्हें पकड़ने के लिए सेना पुलिस अरे सीआरपीएफ का बड़े पैमानों पर तलाशी अभियान चल रहा था। बीएसएफ पुलिस में सीआरपीएफ के जवान ऑपरेशन में जुटे हैं, हेलीकॉप्टर, यूएवी,  ड्रोन, बुलेट प्रूफ वाहन और डॉग स्क्वाड की मदद ली जा रही है

तीन जवान जो शहीद हुए

1 सिलेक्शन कांस्टेबल तारीख अहमद

2 सिलेक्शन कांस्टेबल जसवंत सिंह

3 बलविंदर सिंह

सभी जम्मू संभाग के रहने वाले हैं

कठुआ में मुठभेड
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल व जवान

कठुआ रेलवे स्टेशन को घेरा

मुठभेड़ के दौरान कठुआ रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ते हुए पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं यात्रियों के सामान की चेकिंग की गई पूरे स्टेशन को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है इसके पास ही उज्ज दरिया साथ लगता है वह भी आतंकियों का पहला रूठ रहा है।

राजौरी में बना आतंकी ठिकाना दोस्त सामान बरामद

सुरक्षा बलों ने जिले के मानैयाल गली क्षेत्र के जंगलों में बने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके एक हेड ग्रेनेड 5 एके राइफल की गोलियां व अन्य सामान बरामद किया जवानों ने जंगल को घर तलाशी अभियान तेज कर दिया है ड्रोन के साथ स्वान की भी मदद ली जा रही है ताकि जल्द से जल्द जंगल में छिपे आतंकियों तक पहुंचा जा सके

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स