हरियाणा धाकड़ न्यूज: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में शनिवार को सेना का एक वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई। सेना पुलिस एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं। सेना काफिला उधमपुर से श्रीनगर जा रहा था और काफिले की एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई।
इससे पहले 4 जनवरी को बांदीपोरा जिले में सेवा का ट्रक खाई में गिरने से चार जवानों की मौत हुई थी दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे ट्रक में 6 जवान सवार थे अधिकारियों ने बताया कि हादसा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ।
गाड़ी कितने लोग सवार थे फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है
रविवार को सेना का एक काफिला उधमपुर से श्रीनगर जा रहा था। रामबन के पास काफिले की एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। सेना की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर रामबन मे बैटरी चश्मा के पास करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना के समय कितने लोग सवार थे इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई हैं। मगर घटनास्थल से तीन जवानों के शव बरामद किए गए हैं।

गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल पुलिस और रामबन त्वरित प्रतिक्रिया दल ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और घटनास्थल पर बचाव अभियान शुरु किया गया। गाड़ी में चालक और जवान सवार थे। घटनास्थल से तीन जवानों के शव बरामद किए गए हैं। मृतक जवानों पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार, और मन बहादुर के रूप में हुई है घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सेना, पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता देें कि इससे पहले 4 जनवरी को बांदीपोरा जिले में सेना की एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में 4 जवानों की मौत हुइ थी। 2 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। ट्रक में 6 जवान ही सवार थे।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com/
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8084&action=edit
व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128