धाकड़ न्यूज : प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता मोहनलाल बडोली और हरियाणा के गायक रॉकी मित्तल पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती को पुलिस ने पत्रकार वार्ता करने से रोक दिया। पुलिस ने उसे बताया कि आपको इस बात की अनुमति नहीं है।

रविवार को पंचकूला के एक होटल में युवती अपने वकील के साथ पहुंची थी। जब पुलिस को इस बात का पता चला तो पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आपको इस बात की अनुमती नहीं मिली है। रॉकी मित्तल ने भी इस युवती व अन्य के खिलाफ हनी ट्रैप का मामला दर्ज कराया हुआ है। यह अभी जमानत पर बाहर आई हुई है। युवती के वकील का कहना है कि मैं इस मामले के बारे में कुछ और बातें बताना चाहता हूं। इस मामले जो एफआईआर केंसिल हुई है वह दबाव के कारण हुई है।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN