धाकड़ न्यूज, हरियाणा: चैत्र नवरात्रि का पर्व भक्ति, शक्ति और उत्साह का संगम होता है। यह अपने साथ नौ दिनों का त्योहार मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना का विशेष अवसर लेकर आता है। ठीक इसी प्रकार नवरात्रि का शुभारंभ 30 मार्च 2025 से हो रहा है।
बता दें कि इस बार नवरात्रि नौ दिनों की नहीं है क्योंकि 6 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। नवरात्रि के नौ दिन का आह्वान करते हैं, जिसके लिए घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है। नवरात्रि में नौ दिनों का व्रत किया जाता है। कई लोग अपनी मान्यतानुसार प्रथम नवरात्रि और अष्टमी के दिन उपवास करते हैं। हरियाणा में ज्यादातर लोग अष्टमी के दिन तक ही व्रत कर उजम देते है। नवरत्रि से पहले घर के मंदिर को सजाते हैं और देवी मां की नौ दिनों तक पूजा करते हैं।
नवरात्रि में घटस्थापना व पूजन के लिए किन सामान की जरूरत होती है
नवरात्रि में घटस्थापना के लिए कलश, जौ बोने के लिए मिट्टी का ए पात्र और शुद्ध साफ मिट्टी, कलश को ढकने के लिए कोई ढक्कन, कलश में रखने के लिए एक सिक्का, पीपल या आम के पत्ते, रोली और कलावा जैसे आदि सामान की जरूरत होती है। पूजन के लिए गंगाजल, सुपारी, दूर्वा, पीतल, एक लौटा जल का और एक पानी के नारियल की आवश्यकता होती है।

इन बातों का रखे विशेष ध्यान
इस बार गर्मी ने मार्च में ही दस्तक दे दी है। इस कारण व्रत के दौरान अधिक मात्रा में पानी पिएं। इससे शरीर हाइड्रेट रहेगा और बॉडी का टेंपरेचर भी बैलेंस होगा। नवरात्रि के व्रत के दौरान भोजन में हल्का आहार लेना चाहिए। आमतौर पर लोग फल, दूध, साबूदाना, सिंघाड़े के आटे की रोटियां, आलू, मखाना, पनीर जैसी चीजें खाते हैं। इन चीजों से शरीर को ऊर्जा मिलती है. हालांकि, इन्हें ज्यादा तेल या घी में पकाने से बचें। इसके अलावा, हाइड्रेटिंग फल को डाइट में शामिल करें. रात के समय दूध पिया जा सकता है.
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127