Home » क्राइम » घर में घुसकर फौजी की मां को लाठी-डंडों से पीटा

घर में घुसकर फौजी की मां को लाठी-डंडों से पीटा

The soldier's mother was beaten with sticks after entering the house
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: एक समय था जब कोई व्यक्ति सेना में शहीद हो जाता था तो सारा गांव उसके परिवार का दुख-सुख बांटने के लिए हर समय तैयार रहता था। उनके परिवार को गांव में सभी इज्जत और सम्मान देते थे। हर छोटी-बड़ी मुसीबत में आकर खड़े हो जाते थे। हरियाणा में तो शहीद के परिवार का सम्मान सबसे ऊपर माना जाता है। लेकिन लगता है अब समय बदल चुका है। हरियाणा के नारनौल में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है।घर में घुसकर फौजी की मां को लाठी-डंडों से पीटा

महेंद्रगढ़ जिले की नारनौल क्षेत्र में एक फौजी की मां पर घर में घुसकर पांच युवकों ने हमला कर दिया। महिला को घसीटते हुए कमरे से बाहर लाकर डंडों से पिटाई की। युवक महिला को पीट कर भाग गए। उसके बाद महिला काफी देर तक आंगन में तड़पती रही। थोड़ी देर बाद पड़ोसी आए और पुलिस व महिला के फौजी बेटे को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने महिला के फौजी बेटे की शिकायत पर पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता शहीद लांय नायक की पत्नी और फौजी बेटे की मां

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला का पति सेना में लांस नायक था। 1असम में 1997 में एक ऑपरेशन के दौरान पीड़िता के पति शहीद हो गए थे। महिला का एक ही बेटा है और वह भी फौज में है। घटना के बाद पड़ोसियों ने घायल अवस्था में महिला को घर के भीतर ले जाकर प्राथमिक सहायता दी और तुरंत उनके बेटे को सूचना दी। पीड़िता का बेटा कृष्ण कुमार भारतीय सेना में राष्ट्रीय राइफल श्रीनगर में तैनात हैं और वर्तमान में गुड़गांव में रहते हैं। उन्होंने बताया कि हमलावर उनका पड़ोसी रोहित है। इस हमले के बाद पीड़िता के बेटे ने पुलिस से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

ऐसी हुई घटना

12 अप्रैल को शाम के समय चार युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर मकान की दीवार से कूद कर अंदर आ गए। उन्होंने अपने चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था। उसके बाद तीन अंदर कमरे में चले गए और एक बाहर पहरा देता रहा। अंदर गए युवक महिला को घसीट कर कमरे से बाहर ले आए। कमरे से बाहर आंगन में लाकर उन्होंने महिला की लाठी डंडों से खूब पिटाई की।
लगभग 1 मिनट से भी कम समय में वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गई। थोड़ी देर बाद पड़ोसियों ने महिला को देखा और उसे कमरे में लेट आया और उसके बेटे को किस मामले की जानकारी थी।
पीड़िता को इस घटना का निर्देश पहले से ही था उन्हें अपने पड़ोसी पर शक है बताया जा रहा है कि वह पहले भी उन्हें मारने की धमकी दे चुका है। 7 अप्रैल को भी थाने में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी की वह उसे करने की धमकी दे रहे हैं। इसी डर की वजह से उन्होंने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए थे।

for more latest news https://haryanadhakadnews.com/

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment