Home » रोहतक » गौशालाओं के लिए बजट वर्तमान सरकार ने 500 करोड़ रुपये कर दिया : डॉ अरविंद शर्मा

गौशालाओं के लिए बजट वर्तमान सरकार ने 500 करोड़ रुपये कर दिया : डॉ अरविंद शर्मा

गौशालाओं के लिए बजट वर्तमान सरकार ने 500 करोड़ रुपये कर दिया : डॉ अरविंद शर्मा
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: प्रदेश के सहकारिता, कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने जिला रोहतक के गांव पहरावर में कहा कि प्रदेश में किसी समय में गौशालाओं के लिए बजट केवल दो करोड़ रुपये था, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस बजट को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया। उन्होंने कहा कि गायों की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह से कृत संकल्प है। डॉ अरविंद शर्मा ने गौशाला नन्दिनी धाम के 36वें स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें जननी मां की तरह गउ माता की भी सेवा करनी चाहिए। गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है और गौ माता, मातृत्व, उर्वरता और समृद्धि का प्रतीक है।गौशालाओं के लिए बजट वर्तमान सरकार ने 500 करोड़ रुपये कर दिया : डॉ अरविंद शर्मा

कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी जमीन पूरी तरह से खो चुकी है और अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस रॉबर्ट वाड्रा मामले को लेकर सरकार पर बेवजह दोषा रोपण कर रही है, जबकि रॉबर्ट वाड्रा मामला कानूनी प्रक्रिया के तहत चल रहा है। इसमें सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने देश में एक साथ चुनाव करने की बात पर जोर देते हुए कहा कि वर्ष 1980 में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा एक देश, एक चुनाव की बात कही गई थी। केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में इसी विषय को लेकर एक कमेटी बनाई थी, जिसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ देश का 140 करोड़ जनमानस देश में एक साथ चुनाव चाहता है, इससे देश में विकास के रास्ते खुलेंगे और धन की भी बचत होगी। विकसित भारत के लिए एक देश, एक चुनाव बहुत जरूरी है।

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई है और इस जमीन पर प्रोजेक्ट को लेकर योजना बनाई जाएगी। एक इंच जमीन भी वेस्ट नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि संस्था की जमीन पर जल्द ही काम शुरु करवा दिया जाए।

For more latest news: https://haryanadhakadnews.com

यह भी पढ़ें  ;Permalink: https://haryanadhakadnews.com/अन्तरराष्ट्रीय/7545/

Permalink: https://haryanadhakadnews.com/latest-news/7552/

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स