धाकड़ न्यूज: गुरुग्राम में शुक्रवार को हुई बेमौसम बारिश के उपरांत शहर के प्रमुख स्थानों पर जलभराव की स्थिति व उसके निवारण की दिशा में संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे प्रबंधों का हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने स्वयं जायजा लिया। मंत्री के इस निरीक्षण दौरे में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा निगम आयुक्त अशोक गर्ग सहित नगर निगम गुरुग्राम, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

जलभराव वाले प्रत्येक चिन्हित स्थान पर अधिकारी की जिम्मेदारी तय करें
मंत्री ने निगम आयुक्त तथा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जलभराव वाले प्रत्येक चिन्हित स्थान पर एक-एक अधिकारी की जिम्मेदारी तय करें, ताकि इन स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। अगर हो तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके। राव नरबीर ने कहा कि कोई अधिकारी तबादले का बहाना नहीं बना पाएगा। पिछले अधिकारी की जगह जो भी नया अधिकारी आएगा। उसे भी संबंधित जलभराव वाले पॉइंट की लिखित में जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि कहा कि संबंधित पॉइंट्स पर जिस अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी उसके मोबाइल नम्बर पब्लिक डोमेन में अवश्य शेयर हो। उन्होंने कहा कि हम सभी की जनता के प्रति जवाबदेही है। मॉनसून में गुरुग्राम जिला जलभराव मुक्त रहे व लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके लिए हम सभी को सामूहिक कार्य करना होगा।
पार्षद के सुझाव अवश्य लिए जाए
उन्होंने कहा कि जहां भी सड़क निर्माण किया जाए, वहां सेंटर मर्ज को ना ढका जाए। जहां ब्रेकर की आवश्यकता है वहां टेबल टॉप ब्रेकर बनाए जाएं। नालों की सफाई तथा फुटपाथ का निर्माण पहले पूरा किया जाए।ड्रेनेज व सीवरेज की सफाई में आरडब्ल्यूए व पार्षदों की भी ली जाए सहमति मंत्री ने निरीक्षण दौरे में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं सीवर सफाई का काम किया जा रहा है। उसमें स्थानीय पार्षद अथवा संबंधित क्षेत्र की आरडब्ल्यूए के सुझाव अवश्य लिए जाए।
अवैध मीट की दुकानों को बंद करवाइ जाएं
मंत्री को स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में काफी संख्या में मीट की दुकानें हैं। जोकि दुकानों के कूड़े को सीधे ड्रेनेज अथवा सीवरेज में डाल रहे हैं। जिससे ड्रेनेज सिस्टम ब्लॉक तथा बीमारी फैलने की आशंका रहती है। मंत्री ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अगले एक महीने में ऐसे स्थानों पर सभी अवैध मीट की दुकानों को बंद करवाएं।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN