हरियाणा धाकड़ न्यूज: गुरुग्राम में एक फर्जी आधार कार्ड केंद्र का भंडाफोड़ हुआ है यहां मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते ने अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों के साथ मिलकर हरियाणा के डीएलएफ फेस 3 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नाथूपुर गांव में फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले केंद्र का खुलासा किया है।
आरोपी बिहार का रहने वाला है
पुलिस ने बताया कि केंद्र संचालक की पहचान बिहार के मधुबनी जिले के निवासी काशीराम के रूप में हुई है किसने बताया कि डीएलएफ फेस 3 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है हमारी के दौरान टीम ने मौके से वोटर कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक जाली आधार कार्ड एक लैपटॉप एक प्रिंटर और ₹12000 नगद समेत कई फर्जी दस्तावेज भी जप्त किए।

400 से 500 रुपये लेता था आरोपी
पुलिस ने बताया कि नाथूपुर गांव में स्थित प्रभास साइबर कैफे के जरिए फर्जी आधार कार्ड बनाने का अवैध कारोबार चल रहा था मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते के 1 वरिष्ठ अधिकारी ने बताया आरोपी 400 से ₹500 लेकर बिना दस्तावेजों के फर्जी आधार कार्ड वोटर कार्ड पैन कार्ड बनाता था आरोपी काशीराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है उसने कितने आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाए हैं।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132