
धाकड़ न्यूज: मुख्यमंत्री गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर और गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनता की बातों को ध्यान से सुनना और समय पर उनका निवारण करना हम सभी की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनमानस की समस्याओं पर स्वत: संज्ञान लेंगे तो उनका समाधान भी शीघ्रता से सुनिश्चित हो सकेगा।
बैठक में 19 परिवाद रखे गए, जिसमे से मुख्यमंत्री ने 18 परिवादों का निपटारा करते हुए एक मामले को आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों से आगामी बैठक में स्टेट्स रिपोर्ट लेकर आने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। शहर में स्वच्छता की तरफ़ विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
एसडीएम को 10 दिनों के भीतर कब्जा दिलवाने के निर्देश
गांव कादरपुर के एक बुजुर्ग की शिकायक में उसके भाई ने पैतृक जमीन में से अपना हिस्सा बेच दिया है। लेकिन खरीददार के साथ मिलकर उसकी जमीन पर कब्जा किया गया है। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को खरीददार तथा जमीन बेचने वाले दोनों व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करने तथा संबंधित तहसीलदार को रेवेन्यू से सम्बंधित कार्रवाई में तीव्र गति से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सोहना क्षेत्र से संबंधित एक किसान के खेत मे बने कमरे को तोडक़र अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम को 10 दिनों के भीतर कब्जा दिलवाने व जांच में लापरवाही बरतने वालों पर कारवाई करने के निर्देश दिए।
गांव मुबारकपुर के जलघर को एक साल से बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत पर जांच के आदेश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभाग जिला के सभी 404 रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सफाई बरसात से पहले करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सेक्टर 4 से संबंधित विकास कार्यो को लेकर अगली बैठक तक की समय सीमा निर्धारित की। गांव मुबारकपुर के सरपंच द्वारा जलघर को एक साल से बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत पर डीसी अजय कुमार को निर्देश दिए कि वे स्वयं इस मामले की जांच कर लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा, मानेसर मेयर डॉ इंद्रजीत यादव, जिला परिषद की चैयरपर्सन दीपाली चौधरी, जीएमडीए के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी, डीसी अजय कुमार, जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, सीपी विकास अरोड़ा, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक गर्ग, एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132