गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने एक बड़ी आतंकरोधी कार्रवाई करते हुए अल-कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप आधारित मॉड्यूल AQIS (Al-Qaeda in the Indian Subcontinent) का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो गिरफ्तारियां गुजरात से, जबकि दिल्ली और नोएडा से एक-एक आतंकी को पकड़ा गया है।
भारत में बड़े हमले की थी तैयारी
गिरफ्तार किए गए चारों आतंकी 20 से 25 वर्ष की उम्र के हैं और उन्हें भारत में बड़े लक्ष्य और संवेदनशील स्थानों पर आतंकी हमला करने की जिम्मेदारी दी जानी थी। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये आतंकी सोशल मीडिया एप्लिकेशनों के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे और इनका सीमा पार से भी संपर्क था।
गुजरात ATS ने अपने बयान में कहा, “एक्यूआईएस से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है और चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।” एजेंसी ने आगे कहा कि इस अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2023 में भी AQIS से संबंध रखने के आरोप में अहमदाबाद से चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था।
अल-कायदा: वैश्विक आतंक का चेहरा
अल-कायदा को दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में गिना जाता है। संयुक्त राष्ट्र, नाटो, अमेरिका, भारत, रूस, यूरोपीय संघ समेत कई देश इस संगठन को आतंकी संगठन घोषित कर चुके हैं। इसकी स्थापना 1988 में ओसामा बिन लादेन, अब्दुल्ला आज़म और अन्य कट्टरपंथियों ने की थी। इसका उद्देश्य शुरू में अफगानिस्तान में सोवियत आक्रमण का मुकाबला करना था।
ओसामा बिन लादेन की 2011 में मौत के बाद अयमान अल-जवाहिरी ने नेतृत्व संभाला। उनके 2022 में मारे जाने के बाद संगठन ने नया प्रमुख अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया है, लेकिन सैफ अल-अदल को अगला संभावित नेता माना जा रहा है।
गुजरात ATS की यह कार्रवाई न केवल राज्य बल्कि देश की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं और आगे और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN