Home » खेल » क्या जसप्रीत बुमराह लेने वाले हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? पूर्व क्रिकेटर के बयान से उठे सवाल

क्या जसप्रीत बुमराह लेने वाले हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? पूर्व क्रिकेटर के बयान से उठे सवाल

क्या जसप्रीत बुमराह लेने वाले हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

क्या जसप्रीत बुमराह लेने वाले हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? मोहम्मद कैफ की भविष्यवाणी से मचा हलचल

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय तेज़ गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं और दिन के अंत तक स्कोरबोर्ड पर 500 से ज्यादा रन जोड़ दिए। बुमराह ने 28 ओवर में 95 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया। इसके अलावा, मैच के दौरान वह कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी गए, जिससे एक बार फिर उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हो गए हैं।

कैफ की चौंकाने वाली टिप्पणी

इस प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक चौंकाने वाली टिप्पणी करते हुए कहा कि बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। कैफ के अनुसार, बुमराह की गेंदबाजी में वह धार अब नजर नहीं आ रही जो उन्हें खास बनाती थी।

कैफ ने बताया कि बुमराह की गेंदबाजी की रफ्तार अब 140 किमी प्रति घंटे की बजाय 130-135 किमी तक सीमित रह गई है, जो उनके सामान्य स्तर से काफी नीचे है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो में कहा,

“मुझे लगता है कि बुमराह आगे टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे, शायद वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले लें। उनका शरीर अब साथ नहीं दे रहा। उनकी स्पीड काफी कम हो गई है, और अगर उन्हें लगेगा कि वह अपना 100% नहीं दे पा रहे, तो वे खुद को इस फॉर्मेट से अलग कर लेंगे।”

‘बुमराह के बिना भारतीय टीम की कल्पना करनी होगी’

कैफ ने यह भी कहा कि जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और अश्विन धीरे-धीरे टेस्ट टीम से दूर हुए, वैसे ही अब फैंस को बुमराह के बिना भी टीम इंडिया को देखने की आदत डालनी पड़ सकती है।

हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि,

“मैं चाहता हूं कि मेरी यह भविष्यवाणी गलत साबित हो, क्योंकि बुमराह एक सच्चे योद्धा हैं। उनका जज़्बा बेमिसाल है, लेकिन शरीर कब तक साथ देगा, यह बड़ा सवाल है।”

बुमराह की फिटनेस पर फिर सवाल

बुमराह का टेस्ट करियर पहले भी पीठ और कमर की चोटों से प्रभावित रहा है। लंबे ब्रेक के बाद वह फिर से टीम में लौटे हैं, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी गति, लय और असर तीनों में कमी देखने को मिली। ऐसे में कैफ का बयान फैंस के लिए चिंता का कारण बन गया है।

अब देखना यह होगा कि बुमराह अपनी फिटनेस और फॉर्म में सुधार कर टेस्ट टीम में मजबूती से वापसी करते हैं या फिर कैफ की भविष्यवाणी सच साबित होती है।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स