Home » हरियाणा » कैबिनेट बैठक: हरियाणा में अग्निवीरों को नौकरी में 20% आरक्षण, लेफ्टिनेंट नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये व सरकारी नौकरी

कैबिनेट बैठक: हरियाणा में अग्निवीरों को नौकरी में 20% आरक्षण, लेफ्टिनेंट नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये व सरकारी नौकरी

cabinet meeting
प्रदेश में लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता देने का फैसला
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट बैठक हुई। इसमें कुल 24 एजेंट रखे गए इसमें से 22 एजेंट को मंजूरी दे दी गई है। मीटिंग में हरियाणा पुलिस भर्ती में अग्निवीरों के लिए आरक्षण कोटा 10% से बढ़ाकर 20% करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा अग्निवीरों को एक करोड रुपए मिलेंगे। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लख रुपए और सरकारी नौकरी देने का निर्णय हुआ है। वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी करनाल में विनय के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं।

कैबिनेट मीटिंग में नहीं आबकारी नीति और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई है। नई आबकारी नीति के तहत हाईवे पर अब ठेके नहीं दिखाई देंगे। इसके साथ-साथ स्कूल कॉलेजों और मंदिरों से 150 मीटर की दूरी पर ठेके खोले जाएंगे। मीटिंग में और भी फैसले लिए गए हैं जाे निम्नलिखित लिखित है।

Nayab singh saini
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

अग्नीवीरों को सरकारी नौकरी में 20 प्रतिशत आरक्षण 

सीएम सैनी ने कहा कि अब अग्निवीरों को भी युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की दर्ज पर एक करोड रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। 2022-23 और 2023-24 में हरियाणा से कुल 5120 अग्निवीर भर्ती हुए हैं 2024-25 के दौरान लगभग 2000 अग्निवीरों की भर्ती की गई है।

लोक कलाकारों को 10,000 रुपये महीना आर्थिक सहायता

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने प्रदेश में लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। इसके लिए पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना को मंजूरी भी दी गई है। इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु और 20 वर्ष का अनुभव रखने वाले कलाकारों को मासिक सहायता दी जाएगी। परिवार पहचान पत्र में जिन कलाकारों की आय 180000 रुपए तक है उन कलाकारों को ₹10000 का मासिक मानदेय मिलेगा। जिन कलाकारों की एक लाख 80 हजार रुपए से ₹3 लाख रुपए के बीच है उन कलाकारों को ₹7000 मासिक मानदेय मिलेगा।

Nayab singh saini

नई आबकारी नीति में संशोशन कुछ इस तरह है 

  • मीटिंग में नई आबकारी नीति को मंजूरी भी दी गई है। नीति 12 जून 2025 से 31 मार्च 2027 तक लागू होगी। इस नीति के तहत 2025 26 के लिए सरकार ने 14,064 करोड रुपए का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया है। दुकानों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह 2024 दुकानें आवंटित की जाएगी 1200 जोन ही होंगे।
  • बस स्टैंड स्कूल कॉलेज धार्मिक स्थान आदि से ठेकों की दूरी 150 मीटर करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले यह दूरी 75 मीटर हुआ करती थी। सीएम ने बताया कि इस नीति में यह प्रावधान किया गया है कि नेशनल हाईवे तथा स्टेट हाईवे से सीधे तौर पर कोई भी ठेका दिखाना नहीं चाहिए। नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे से उचित दूरी पर स्थापित ठेके को किसी भी प्रकार का विज्ञापन या साइन बोर्ड लगाने की अनुमति नहीं होगी।
  • कोई विज्ञापन या साइन बोर्ड मिला तो पहली बार ₹100000 दूसरी बार ₹200000 तीसरी बार ₹300000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बाद उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। 500 से कम आबादी वाले गांव में एक भी ठेका नहीं खोला जाएगा। इससे लगभग 700 से ज्यादा गांव में 152 ठेके बंद हो जाएंगे। अहाता खोलने के लिए गुरुग्राम में लाइसेंस की फीस 4% फरीदाबाद सोनीपत पंचकूला में तीन प्रतिशत और बाकी जिलों में एक प्रतिशत राशि देनी होगी। पुरानी नीति में अहाता के लिए एरिया की कोई सीमा नहीं थी। जबकि नई नीति में अब अहाता के लिए 1000 स्क्वायर मीटर एरिया निर्धारित किया गया है।

गौसेवा आयोग का बजट 2 करोड़ से 500 करोड़ रुपये किया गया

मीटिंग में नई गौशालाओं की भूमि की खरीद या बिक्री के लिए डिड दस्तावेजों पर लगने वाले स्टांप शुल्क से छूट देने का फैसला किया है। पंजीकृत गौशाला की भूमिका व्यक्तिगत कार्यों और व्यावसायिक उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं किया जा सकेगा। पहले गौ सेवा आयोग का बजट दो करोड रुपए था जिसे बढ़ाकर 500 करोड रुपये किया गया है।

झज्जर में हरियाणा का पहला मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट तथा जिला अंबाला में कैप्टिव सोलर पावर प्लांट की स्थापना को 37 करोड़ 68 लाख रुपये के विशेष प्रोत्साहन पैकेज को स्वीकृति

नगर पालिका में डबल एंट्री एकाउंटिंग सिस्टम लागू

सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि मीटिंग में नगर पालिका लेखा संहिता 1930 को खत्म करने की मंजूरी दे दी गई है। पिछले लगभग 100 सालों से नगर निकायों में अकाउंटिंग सिस्टम की यह प्रथा चली आ रही थी। जिसमें सिंगल एंट्री सिस्टम का प्रावधान था। सिंगल एंट्री को खत्म कर डबल एंट्री अकाउंटिंग सिस्टम लागू किया गया है। पुराने नियमों में कई खामियां थी जिसके चलते अकाउंटिंग का बेहतर प्रबंध नहीं हो पा रहा था।

पुलवामा में शहीद हुए संदीप की पत्नी को 200 वर्ग गज का आवासीय प्लाट

कैबिनेट की बैठक में शहीद नायक संदीप की पत्नी गीता को फरीदाबाद के गांव अटाली में 200 वर्ग गज का आवासीय प्लाट देने की मंजूरी दी गई है। संदीप 19 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हो गए थे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्माणाधीन मारुति सुजुकी प्लांट खरखौदा का किया दौरा
प्रदेश के सीमए नायब सिंह सैनी।

निकायों के लिए भूमि बाजार दर की नीति में संशाेधन

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागों बोर्ड एवं निगमों पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के लिए भूमि की बाजार दर निर्धारित करने की नीति में संशोधन किया गया है। इस संशोधन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों और उनकी संस्थाओं द्वारा अलग-अलग मानदंड अपनाने के कारण होने वाली कानूनी अड़चनों को दूर करना है। नए संशोधन के अनुसार अब भुगतान उक्त राशि के बराबर हो जाएगी जो केंद्रीय अधिनियम के तहत भूमि अधिग्रहण पर सरकारी संस्थाएं भूस्वामियों को देती है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का हब बनाने के लिए 475 करोड़ रूपये खर्च करेगी सरकार

हरियाणा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब बनानें के लिए (AI) विकास परियोजना को मंजूरी दी गई है। इसके लिए एक अलग से संस्था का गठन किया जाएगा। जो आगामी 3 वर्षों में इस परियोजनाओं को मुहूर्त रूप देगी। (AI) परियोजना पर कुल 474.39 करोड रुपए खर्च होंगे। जिसमें से विश्व बैंक से तकनीकी और वित्तीय सहायता भी ली जाएगी। गुरुग्राम में ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर (GAIC) और पंचकूला में हरियाणा एडवांस्ड कंप्यूटिंग फैसिलिटी सेंटर (HACF) स्थापित किए जाएंगे।
2005 में भिवानी में पुलिस और बदमाशों के बीच क्रॉस फायरिंग के दौरान मारी गई कविता और 2023 में सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए अभिषेक के परिवारों को 25-25 लख रुपए के वित्तीय सहायता और सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया गया है।

For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8236&action=edit

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=7364&action=edit

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=4629&action=edit

व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स