हरियाणा धाकड़ न्यूज: कैथल जिले के एक गांव में दाे सगी बहनों के साथ एक ही समय में , एक ही होलट में रेप का मामला सामने आया है। रिश्ते में चाचा लगते है आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दोनों बहनों को बहला फुसलाकर होटल ले गए और वहां पर पेय पदार्थ में नशा पिला दिया।
बाद में दोनों आरोपियों ने साथ लगते अलग अलग कमरों में लड़कियों के साथ रेप किया। दाेनों आरोपियों ने युवतियों को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो उन्हें जान से मार देंगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
चाचा लगता है आरोपी
युवतियों द्वारा दी गई शिकायतों के अनुसार वे दोनों सगी बहनें हैं। पड़ोस से ही रिश्ते में चाचा लगने वाला एक आरोपी व उसके मामा का लड़का अक्टूबर 2024 में उन्हें घुमाने के बहाने कैथल के करनाल रोड स्थित एक होटल में ले गए। वहां पर आरोपियों ने उनके पेय पदार्थ में नशा पिला दिया, जिससे वे बेसुध हो गई। फिर दाेनों आरोपियों ने उनके साथ रेप किया। किसी काे बताने पर जान से मारने कि धमकी दी। युवतियों में से एक की आयु 19 साल और दूसरी की 22 साल है।
कई बार किया रेप
युवतियों ने बताया कि आरोपी उनको धमकाकर अब तक कई बार उनके साथ रेप कर चुके थे। उन्होंने इस बात का विरोध भी किया, लेकिन आरोपी फिर भी नहीं माने। जब बार बार मना करने के बावजूद आरोपी उन्हें परेशान करने लगे तो इस संबंध में परिजनों को बतााया। परिजन तुरंत दोनों युवतियों को लेकर महिला थाने में पहुंचे और अगल अगल शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि दोनों युवक व युवतियां बालिग बताए गए है। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच की जा रही है
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई थी। दो सगी बहनों के साथ रेप की घटना सामने आई है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132