हाइलाइट्स
- केएल राहुल विजयी पारी खेली, बनाए नाबाद 93 रन
- आरसीबी के तरफ से टीम डेविड और फिलिप साल्ट का अच्छा प्रदर्शन
- यह दिल्ली की लगातार चौथी जीत है
- दिल्ली के गेंदबाजों ने कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने 2-2 विकेट लिए
हरियाणा धाकड़ न्यूज: दिल्ली कैपिटल ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में गुरुवार को हरा दिया। दिल्ली ने केएल राहुल की धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट से जीता, केएल राहुल ने नाबाद 93 रन बनाए। दिल्ली के गेंदबाजों ने कुलदीप यादव की विप्राज निगम ने अच्छा प्रदर्शन किया आरसीबी के लिए टीम डेविड और फिलिप साल्ट मैं अच्छी पारियां खेली।
आरसीबी ने दिल्ली को जीत के लिए 164 रनों को लक्ष्य दिया था इसके जवाब में दिल्ली में 17.5 ओवर में तेरे लक्ष्य हासिल कर लिया केएल राहुल ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाते हुए 93 रन बनाएं राहुल ने 7 चौके 6 छक्के लगाए ट्रीस्टन स्टब्स ने नाबार्ड 38 रन बनाएं उन्होंने चार चौके और 1 छक्का लगाया। यह दिल्ली की लगातार चौथी जीत है।

शुरुआत में लड़खड़ा गई थी दिल्ली की पारी
दिल्ली की शुरुआत खराब हुई थी फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर कुछ खास नहीं कर सके उन्हें इस दयाल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया इसके बाद अभिषेक पटेल भी साथ रन बनाकर पवेलियन लौट गए जैक फ्रेजर वह अभिषेक पोरेल को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया।

रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए साल्ट टीम डेविड का धमाकेदार प्रदर्शन
बैंगलोर ने 20 ओवर में 60 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाएं इस दौरान फिलिप साल्ट और टीम डेविड ने धमाकेदार पारी खेली साल्ट ने 17 गेंद में चार चौके और तीन छक्के लगाए उन्होंने 37 रन की पारी खेली वहीं टीम डेविड ने 37 रन बनाए 4 चुके दो छक्के लगाए विराट कोहली ने 14 गेंद में केवल 22 रन बनाए तथा कप्तान रजत पाटीदार 25 रन पर आउट हुए।

दिल्ली के गेंदबाजों का घातक प्रदर्शन
फिल साल्ट के आउट होने के बाद आरसीबी की टीम में जैसे पतझड़ आ गया आरसीबी ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और देखते ही देखते उसका स्कोर 6 विकेट पर 117 रन हो गया। दिल्ली के गेंदबाजों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया कुलदीप यादव, विप्राज निगम ने दो-दो विकेट लीए, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार ने एक क्रिकेट लिए।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com/
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131