हरियाणा धाकड़ न्यूज: हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री राजेश नागर ने यमुनानगर में अनाज मंडी सरस्वती नगर और जगाधरी का औचक निरीक्षण किया। इसके दौरान खरीद एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को गेहूं खरीद के साथ लिफ्टिंग प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने उन्होंने कहा कि किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएं। राज्य मंत्री ने मौके पर किसानों की समस्याएं भी सुनीं।
एक अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक 52.04 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
उन्होंने कहा कि चालू रबी सीजन के दौरान प्रदेश में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन व एफसीआई द्वारा एक अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक 52.04 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 23.32 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उठान मंडियों से हो चुका है। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल तक 2,89,541 किसानों को 4665.04 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 मार्च से 21 अप्रैल 2025 तक हैफेड व हरियाणा वेयर हाऊस कॉरपोरेशन द्वारा 5.93 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 4.29 लाख मीट्रिक टन सरसों का उठान मंडियों से हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,85,057 किसानों के खातों में 2368.14 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
यमुनानगर जिले के लगभग 39 हजार किसानों की फसल खरीदी
आगे उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला की 13 मण्डियों में गेहूं की खरीद में की जा रही है, 21 अप्रैल तक कुल 1,96,623 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जिसमें से 1,18,838 मीट्रिक टन गेहूं का मंडियों से उठान हो चुका है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला के अब तक लगभग 39 हजार किसानों की फसल खरीदी गई।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अनाज मण्डियों में पेयजल व्यवस्था, सफाई व शौचालय व्यवस्था, बिजली व्यवस्था आदि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें ताकि किसानों को अपनी गेहूं की उपज को बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मंडियों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि गेहूं खरीद से जुड़े आढ़तियों, मंडियों में मजदूरों व किसानों को सभी सुविधाएं मिलें।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com
यह भी देखें – Permalink: https://haryanadhakadnews.com/अन्तरराष्ट्रीय/7603/
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/desh-videsh/7609/
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 14
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1022