धाकड़ न्यूज : काएनोस अस्पताल ने चिकित्सा के क्षेत्र में लीवर ट्रांसप्लांट कर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में इतिहास रच दिया। ये अपने आप में एक उपलब्धि है। उत्तर भारत में किसी भी ऐसे शहर में जिसकी आबादी 10 लाख या इससे भी कम हो ऐसे शहरो में लीवर ट्रांसप्लांट करने वाला काएनोस अस्पताल पहला एक निजी चिकित्सा संस्थान बन गया है।


इस सफल लीवर ट्रांसप्लांट करने के बाद काएनोस अस्पताल ने यह साबित कर दिया है कि चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व स्तर की चिकित्सा देना केवल बड़े शहर और महानगरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में सभव हो सकता है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 14
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1022