Home » देश विदेश » Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, सऊदी अरब से भारत पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, सऊदी अरब से भारत पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के बेसरन में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियों बरसाई। इसमें 28 लोगों की मौत और 24 से अधिक घायल हो गए। मृतकों में इजराइल का एक व इटली के दो विदेशी पर्यटक के साथ देश के अन्य राज्यों की सैलानी और स्थानीय लोग भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत की है। देर शाम अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं। और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की, बुधवार को वह पहलगाम जा सकते हैं।

Pahalgam Attack
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला।

खुले में गोलिया बरसाई तथा 15-20 मिनट तक खेला खूनी खेल

बैसरन में कर्नाटक महाराष्ट्र और गुजरात सहित कई राज्यों से पर्यटक पहुंचे थे एक वहां मौदूज प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हम सभी घूम रहे थे कुछ वहां बने एक खुले रेस्तरां में भोजन कर रहे थे अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी और अफरा तफरी मच गई हमलावर आतंकियों की संख्या तीन से चार थी। गोलियां चलाने वाले घूम घूम कर करीब जाकर गोली मार रहे थे घोड़े वाले और स्थानीय दुकानदार भी वहां से भाग गए । लगभग 15 से 20 मिनट तक आतंकियों ने खूनी खेल खेला और उसके बाद भाग निकले। मैदान में चारों तरफ खून से लथपथ लोग पड़े थे कोई कुर्सी पर था और कोई जमीन पर गिरा पड़ा था।

Pahalgam Attack
नेवी लेफ्टिनेंट विनय कुमार।

हरियाणा के करनाल जिलें का नेवी लेफ्टिनेंट विनय की भी मौत

इस आतंकी हमले में करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय कुमार की भी मौत। वह कश्मीर में पत्नी के साथ हनीमून मनाने गए थे। विनय व उनकी पत्नी हिमांशी की शादी 16 अप्रैल को हुई थी तथा 19 अप्रैल को रिसेप्शन कार्यक्रम था। यह नव दंपति 21 अप्रैल को हनीमून पर जम्मू कश्मीर गया था। लेकिन गनीमत रही की हिमांशी आतंकिया के निशाने से बच गई। विनय कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और 1 मई को उनके जन्मदिन था।

For more latest news: https://haryanadhakadnews.com

व्हाट्सएप चैनलस भी जुड़े: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स