हरियाणा धाकड़ न्यूज: उड़ीसा में निर्गुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन (12551) के पटरी से उतरने की खबर है बताया गया है की ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और किसी भी यात्रियों के घायल होने की सूचना नहीं है अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं रेल मंत्रालय ने भी मामले पर नजर रख रखी है। यह बड़ा ट्रेन हादसा टल गया।
यह ट्रेन बेंगलुरु से गुवाहाटी जा रही थी यात्रा में हड़कंप बचा हुआ है उड़ीसा में रविवार दोपहर रेल हादसा हो गया यहां खुर्दा डिवीजन के पास कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे अचानक तेज आवाज के साथ पटरी से नीचे उतर गए । हादसे के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है हम मामले की जांच कर रहे हैं इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132