- इस घड़ी में सभर एकजुट रहे। हम सब मिलकर सामना करेंगे :पीएम नरेन्द्र मोदी
- देशहित में पूरी तरह सरकार के साथ: राहुल गांधी
- TRF को बेन किया जाए, आतंकी अड्डो पर हमला बड़ी कामयाबी। आज हमारी 50 हजार की फौज गलवान में है। : ओवेसी
- सेना के शोर्य को प्रणाम, देश सेना के साथ : मनोज झा
- संकट की घड़ी में सरकार के साथ। आप देशहित में जो काम कर रहे हें करते रहिए। : खड़गे
धाकड़ न्यूज: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर इस बैठक में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और द्रमुक के टी आर बालू भी बैठक में शामिल हुए आतंकवाद पर प्रहार करने की पूरी जानकारी दी गई। यह बैठक राजनाथ की अध्यक्षता में हुई। रक्षा मंत्री ने पूरे मामले की जानकारी दी। पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन। हम सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते। हम देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं।

सभी राजनीतिक दलों ने सरकार का साथ देने का भरोसा दिलाया : किरण रिजीजू

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजीजू ने कहा कि पूरा विपक्ष एकमत से सरकार के साथ, बैठक में विपक्ष ने पूरा सहयोग किया। फैक न्यूज से बचें। फैक न्यूज से एकता कमजोर हाती है। सभी पार्टियों के नेताओं ने मेच्योरिटी दिखाई। सभी को गौरव का अहसास है। सभी ने सेना के शोर्य दिखाने पर सेना को बधाई दी। सभी सेना के साथ हैं। मामला गंभीर है इसलिए सबने इस बैठक में गंभीरता दिखाई। सभी युद्ध के समय के हालातों को ध्यान में रखते हुए कुछ सुझाव भी दिए। बड़ी घटना होने पर हम सबको सतर्क रहना चाहिए। यह राजनीति का विषय नहीं है। यह देश का विषय है। सभी ने बैठक में सहयोग किया। सभी ने सरकार का साथ देने का भरोसा दिलाया। सभी दलों का धन्यवाद। बैठक के परिणाम सकारात्मक रहे। किसी के द्वारा कोई आलोचना नहीं की गई। देशभर में राजनीतिक पार्टियों का स्टेटमेंट एक लाइन में आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर एक ऑनगोइंग ऑपरेशन है यह अलग से कोई ब्रीफिंग नहीं की जा रही है।
TRF को बेन किया जाए :असदुद्दीन ओवैसी
ऑल पार्टी मीटिंग के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आतंकी संगठन टीआरएफ के खिलाफ भारत को इंटरैशनल कैंपेन चलाना चाहिए. सुरक्षा परिषद और अमेरिका को यह बताना चाहिए कि इसे आतंकी संगठन घोषित करे. फरवरी 2025 में हाफिज सईद के बेटे हाफिद अब्दुल ने एक भाषण दिया था. इसमें उसने कहा था कि 2025 में पूरे साल जिहाद करेंगे. जिहाद का नाम लेकर भारत में आतंक फैलाने की साजिश रची जा रह है. आतंकी हरकतों पर पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डाल देना चाहिए
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
ये खबरें भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन LOC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड जवाब
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय नारी शक्ति कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह सोशल मीडिया पर छाई
Operation sindoor: खत्म हुआ आतंक का वंश, आतंकी मसूद अजहर के परिवार में 10 लोगों की मौत
Whatsapp Chanel Join Link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 118
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1126