नई दिल्ली: संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अगला हफ्ता बेहद अहम होने वाला है। विपक्ष की मांग पर इस मुद्दे पर मंगलवार को सदन में 16 घंटे लंबी चर्चा होगी। विपक्षी दलों ने मानसून सत्र के दौरान हर सप्ताह एक अहम मुद्दे पर विस्तार से चर्चा कराने की मांग की है।
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति के चलते पहलगाम हमले पर चर्चा नहीं हो सकी थी। इस स्थगन पर विपक्ष ने नाराज़गी जताई और बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठकें बार-बार रद्द होने पर सवाल उठाए।
गुरुवार को होगी सांसदों की विदाई बैठक
संसद में गुरुवार को निवर्तमान सांसदों को औपचारिक रूप से विदाई दी जाएगी। कुछ विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भी विदाई दिए जाने की मांग रखी थी, लेकिन सत्ता पक्ष ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
प्रधानमंत्री की उपस्थिति की मांग
‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) गठबंधन के दलों ने प्रधानमंत्री की सदन में उपस्थिति की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमला, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की बात, बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR), समेत कई अहम मुद्दों पर जवाब दें।
इस संबंध में संसद भवन परिसर में विपक्षी दलों की बैठक हुई, जिसमें राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सपा के रामगोपाल यादव, डीएमके के टीआर बालू और अन्य दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
मानसून सत्र के पहले तीन दिन रहे गरमागरम
मानसून सत्र की शुरुआत से ही सदन का माहौल गर्म है। पहले दिन विपक्ष ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा की मांग की, जबकि दूसरे और तीसरे दिन बिहार में मतदाता सूची से नाम हटाए जाने को लेकर जमकर विरोध किया। मंगलवार को SIR प्रक्रिया को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया और इस पर तत्काल चर्चा की मांग की। कांग्रेस, सपा, द्रमुक और अन्य दलों ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे का निशाना: “पहलगाम हमले के आतंकी न पकड़े गए, न मारे गए”
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131