Home » पंजाब » ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के तीन गांवों में गिरे रॉकेट, लाेगों में खौफ, पुलिस की छुटि्टयां रद्द

ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के तीन गांवों में गिरे रॉकेट, लाेगों में खौफ, पुलिस की छुटि्टयां रद्द

Operation Sindoor, ऑपरेशन सिंदूर
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के अमृतसर के तीन गांवों में रॉकेट गिरे मिले हैं। यह रॉकेट दुधाला, जेठूवाल और पंधेर गांव में मिले हैं। जिसके बाद अमृतसर में ब्लैकआउट भी किया गया। उधर, पंजाब पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह ने इन रॉकेटो की पुष्टि करते हुए कहा इसकी जानकारी जल्द ही आर्मी को दी गई। इसके बाद आर्मी मौके पर पहुंची। और इन रॉकेटों को साथ ले गई।

6 बार ब्लास्ट की आवाज आई

यह भी माना जा रहा है कि बुधवार रात 1:02 बजे से 1:09 बजे के बीच अमृतसर में 7 मिनट के अंदर 6 बार जो धमाकों की आवाज आई, वह इन्हीं पर कार्रवाई के दौरान आए हों। इस कारण अमृतसर में तुरंत ब्लैकआउट भी किया गया। अमृतसर पुलिस ने इसे सोनिक साउंड बताया है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ये सोनिक साउंड हो सकती है। घबराने की जरूरत नहीं है। ग्राउंड पर सब चेक करवाया गया है। सोनिक साउंड एक तेज धमाके जैसी आवाज होती है। किसी भी तरह के हमले की पुष्टि नहीं है। विमान की तेज गति से ये आवाज हो सकती है। पुलिस कमिश्नर जिस सोनिक साउंड की बात कर रहे हैं वह तब सुनाई देती है जब किसी विमान या चीज की ध्वनि की गति लगभग 1225 किमी प्रति घंटा से तेज होती है। आमतौर पर यह फाइटर जेट्स के कारण होती है।

अमृतसर में 10.30 से 11 बजे तक ब्लैकआउट किया

स्थानीय लोगों अक्षय, रॉबिन, सरवन सिंह, विशाल शर्मा ने बताया कि यह आवाज बहुत तेज थीं, जिससे लोग डर गए। रात ही अमृतसर में 10.30 से 11 बजे तक ब्लैकआउट किया गया, लेकिन इससे 3 घंटे बाद रात 1.56 बजे दोबारा से पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया। ये ब्लैकआउट करीब ढाई घंटे तक रहा। अलसुबह 4.30 बजे लाइट वापस आई। शहर में किसी तरह का पैनिक ना हो, इसे देखते हुए DC साक्षी साहनी ने संदेश सर्कुलेट करवाया। उन्होंने कहा कि बहुत सतर्कता बरतते हुए अमृतसर जिला प्रशासन ने दोबारा ब्लैकआउट अभ्यास शुरू कर दिया है। कृपया घर पर रहें, घबराएं नहीं। अपने घर के बाहर इकट्ठा न हों। अपने घर के बाहर की लाइटें बंद रखें।

Operation Sindoor, ऑपरेशन सिंदूर
पंजाब के खेतों में गिरे रॉकेट

जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए पंजाब में 20 जगह पर मॉक ड्रिल हुई। इसके बाद रात ब्लैकआउट हुआ। वहीं श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है।

For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

ये खबरें भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन LOC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड जवाब

ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय नारी शक्ति कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह सोशल मीडिया पर छाई

Operation sindoor: खत्म हुआ आतंक का वंश, आतंकी मसूद अजहर के परिवार में 10 लोगों की मौत

Whatsapp Chanel Join Link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स