पहलगाम हमले से जुड़े तीनों आतंकी ढेर : लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए ऑपरेशन महादेव की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन ए-ग्रेड आतंकियों को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मार गिराया गया है।
निर्दोषों की हत्या पर जताई कड़ी निंदा
गृह मंत्री शाह ने कहा, “पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की धर्म पूछकर उनके परिवारों के सामने हत्या की गई, यह एक बर्बर और नृशंस कृत्य था। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकी ढेर
शाह ने बताया कि ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान, और जिबरान नाम के तीन आतंकियों को ढेर किया गया। उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान पुख्ता प्रमाणों के आधार पर की गई — “जो लोग इन आतंकियों को खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। बाद में श्रीनगर में लाए गए शवों की पुष्टि चार गवाहों ने की। इनके पास से मिले कारतूसों से भी यह स्पष्ट हो गया कि इन्होंने ही पहलगाम में निर्दोषों पर हमला किया था।”
सभी आतंकी थे A-ग्रेड
गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ए-ग्रेड श्रेणी के आतंकवादी थे। सुलेमान लश्कर का वरिष्ठ कमांडर था। अफगान और जिबरान भी इसी आतंकी संगठन से जुड़े उच्च श्रेणी के आतंकी थे। तीनों ने ही बैसरन घाटी में आतंक फैलाया था और नागरिकों को मौत के घाट उतारा था।
विपक्ष पर कड़ा प्रहार
अमित शाह ने विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस, पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं उम्मीद कर रहा था कि जब आतंकियों के मारे जाने की खबर आएगी, तो विपक्ष खुश होगा। लेकिन उनकी प्रतिक्रिया से ऐसा नहीं लगता।”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस हमसे पूछ रही थी कि आतंकी कहां से आए। पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या प्रमाण है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे। मैं पूछता हूं – वे किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को?”
‘हमने हत्यारे मारे हैं’ – अमित शाह
गृह मंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के तुरंत बाद उन्होंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “मैंने एक ऐसी महिला को देखा, जो अपनी शादी के छह दिन बाद ही विधवा हो गई थी। मैं वह दृश्य कभी नहीं भूल सकता। मैं आज भरोसा दिलाता हूं कि मोदी जी ने उन लोगों को निष्क्रिय किया, जिन्होंने इन हत्याओं की साजिश रची, और हमारे जवानों ने उन हत्यारों को मार गिराया है।”
निष्कर्ष
अमित शाह के लोकसभा में दिए गए इस बयान से स्पष्ट है कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। उन्होंने सुरक्षा बलों की भूमिका की सराहना करते हुए विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया और पाकिस्तान को आतंकवाद का पनाहदाता करार दिया।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN