लेटेस्ट न्यूज़
Home » देश विदेश » ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार की बड़ी कार्रवाई

ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार की बड़ी कार्रवाई

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews


धाकड़ न्यूज़, नई दिल्ली: विदेश से अवैध रूप से संचालित आनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफार्म की वेबसाइट व URL को ब्लॉक कर दिया है। यह निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है। इसमें आनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफार्म की 357 वेबसाइट के अलावा करीब 700 अन्य गेमिंग प्लेटफार्म इस समय सरकार की जांच के दायरे में हैं।

 शुरू हुई कार्रवाई

जीएसटी खुफिया महानिदेशालय ने शिकंजा कसते हुए अपनी जांच तेज कर दी है। इसमें न घरेलू बल्कि विदेशी ऑपरेटर भी हैं। वित्त मंत्रालय ने बताया ये प्लेटफार्म जीएसटी चोरी व टैक्स से बचने के लिए बिना रजिस्ट्रेशन के काम करते हैं। डीजीजीआई ने इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 69 के तहत कार्रवाई करते हुए विदेशी ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफार्मों की वेबसाइटों को ब्लॉक किया। सरकार का कहना है कि ये अवैध वेबसाइटें भारत में बिना रजिस्ट्रेशन के काम कर रही थीं और जीएसटी चोरी कर रही थीं।

28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है

जीएसटी कानून के अनुसार ऑनलाइन मनी गेमिंग  पर पर 28 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है। सरकार ने स्पष्ट कहां इस क्षेत्र में काम करने वाले सभी ऑपरेटरों को जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।  एक अन्य कार्रवाई में सरकार ने इन प्लेटफार्मों से जुड़ी यूपीआई आईडी से संबंधित 392 बैंक खातों को डेबिट फ्रीज कर दिया। जिनमे कुल 122.05 करोड़  की राशि अस्थायी रूप से जब्त की गई।

मंत्रालय के अनुसार कई बॉलीवुड सितारे, क्रिकेटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स इन अवैध प्लेटफार्मों का प्रचार करते हैं। इसलिए जनता को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और आनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफार्म से न जुड़ें क्योंकि ये उनके पैसे को खतरे में डाल सकता है

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स