लेटेस्ट न्यूज़
हरियाणा का 23वां जिला बना हांसी:CM सैनी ने की घोषणा, 2 उपमंडल, 3 तहसील होंगी, नोटिफिकेशन एक सप्ताह में; MAP भी सामने आया | हर घर तिरंगा अभियान के बाद बढ़ी राष्ट्रीय ध्वज की संख्या, पानीपत में सालाना आठ करोड़ तिरंगों का किया जा रहा पुनर्चक्रण | खनन कार्य बंद, निर्माण सामग्री महंगी; GRAP-4 के कड़े प्रतिबंध लागू, NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक्शन में सरकार | कर्नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण | हरियाणा DGP के पद से हटाए गए शत्रुजीत कपूर, अतिरिक्त काम देख रहे ओपी सिंह बने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक | ‘केरल में राजनीतिक प्रभाव बढ़ा’, स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर बोले राजीव चंद्रशेखर |
Home » हरियाणा » ऑटिज्म पीड़ितों के लिए गाइडलाइन बनाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

ऑटिज्म पीड़ितों के लिए गाइडलाइन बनाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

 सुप्रीम कोर्ट में ऑटिज्म और अन्य बौद्धिक विकलांगता वाले लोगों की देखभाल, पुनर्वास और सुरक्षा के लिए व्यापक दिशानिर्देश बनाने के लिए राष्ट्रीय विशेषज्ञ समिति के गठन की मांग से संबंधित एक याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी।

याचिका में केंद्र और अन्य को ये निर्देश देने की भी मांग की गई है कि ऐसे लोगों के लिए हर जिले में आबादी के हिसाब से आवासीय सुविधाएं स्थापित करें, और उनकी स्थापना, विनियमन और निगरानी के लिए व्यापक और बाध्यकारी स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) बनाई जाए।

याचिका में और क्या मांग की गई?

सुप्रीम कोर्ट की ‘कॉज लिस्ट’ के मुताबिक, मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और आर महादेवन की पीठ करेगी। याचिका में मांग की गई है कि जो राष्ट्रीय विशेषज्ञ समिति बनाई जाए, उसमें ऑटिस्टिक लोगों के प्रतिनिधि, अभिभावक संघ, विकलांगता अधिकार विशेषज्ञ और चिकित्सा विशेषज्ञों को शामिल किया जाए।

इसके साथ ही ऐसे लोगों के लिए बाकायदा चिकित्सा सुविधा, नियमित स्वास्थ्य जांच और विशेषज्ञ चिकित्सकों, थेरेपिस्ट और प्रशिक्षित सहायताकर्मियों तक उनकी नियमित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए भी दिशानिर्देश देने की मांग की गई है।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment